Investment Tips: कम समय में ज्यादा से ज्यादा चाहते हैं रिटर्न, बैंक FD से बेहतर है ये निवेश के ऑप्शन्स
Company FD: एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई रेटिंग वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अपने ग्राहकों (Customers) को एफडी एश्योर्ड रिटर्न (Assured Return) की गारंटी और जमा अवधि चुनने जैसी कई सुविधाएं देती है.

High Return Investment Tips: कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona Omicron Variant) के कारण एक बार फिर से देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर लोगों के मन में चिंता बढ़ने लगी है. इसका असर देश के बैंकों में जमा पैसे पर भी दिखने लगा है. देश के सभी प्राइवेट (Private Banks) और सरकारी बैंकों (Government Banks) पर मिलने वाली FD की ब्याज दरों में पिछले कुछ महीनों में बहुत ज्यादा कटौती की गई है. अब ज्यादातर बैंक एफडी (Bank FD) पर केवल 5.5 प्रतिशत तक ही ब्याज दर दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
ऐसे में आप कम जोखिम में बैंक एफडी से बेहतर विकल्पों को अपना सकते हैं. आजकल बड़ी संख्या में लोग कंपनियों की एफडी पर निवेश करना पसंद करते हैं. यहां आपको 7.48 फीसदी तक ब्याज मिलने की संभावना होती है. इस समय कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (Housing Finance Companies) अपने ग्राहकों को 5.75 से लेकर 7.48 फीसदी तक एफडी पर ब्याज दे रही हैं. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज कंपनियों द्वारा दिया जाता है.
गारंटी के साथ पैसे जमा करने की आजादी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई रेटिंग वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (Housing Finance Companies) अपने ग्राहकों (Customers) को एफडी एश्योर्ड रिटर्न (Assured Return) की गारंटी और जमा अवधि चुनने जैसी कई सुविधाएं देती है. लोग इन कंपनियों में जमकर निवेश कर रहे हैं क्योंकि यह बैंकों से बहुत ज्यादा ब्याज दर देती हैं. इन कंपनियों में आप 12 महीने से लेकर 120 महीने की अवधि के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: LIC Micro Insurance Plan: 28 रुपये में मिलेगा 2 लाख का फायदा, जानिए इस योजना के बारे में सब कुछ
पैसे लगाने से पहले जरूर चेक करें रेटिंग
एक्सपर्ट्स के मुताबिक निवेशकों को किसी भी कंपनी की एफडी में पैसा लगाने से पहले रेटिंग देने वाली साइट्स पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की रेटिंग जरूर चेक करें. निवेशकों को कंपनी एफडी में निवेश करते वक्त AAA, AA और AA+ रेटिंग देख कर ही कंपनियों का चुनाव करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card लॉक होने के बाद नहीं हो सकता है बायोमेट्रिक, ये है इसे लॉक और अनलॉक का पूरा प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























