Hero ग्रुप की इस कंपनी की शेयर मार्केट में होगी एंट्री, 3668 करोड़ के IPO को सेबी ने दिखाई हरी झंडी
Hero Fincorp IPO: हीरो फिनकॉर्प 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. इसमें 2,100 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

Hero Fincorp IPO: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट हीरो फिनकॉर्प शेयर मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार है. कंपनी 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से कंपनी को आईपीओ के लिए मंजूरी भी मिल गई है.
22 मई को IPO के लिए सेबी ने दिखाई हरी झंडी
सेबी द्वारा जारी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्प आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. हीरो फिनकॉर्प के इस प्रस्तावित आईपीओ में AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस), लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और ओटर लिमिटेड जैसे कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स ओएफएस विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्प ने अगस्त 2024 में सेबी के पास IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. 22 मई, 2025 को सेबी ने इसके लिए औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी.
इस काम में होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना कैपिटल बढ़ाने में करेगी ताकि लोन के कारोबार का विस्तार हो सके, पूंजीगत आवश्यकताएं पूरी हो सके. हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो देश में रिटेल, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज (MSME) सेक्टर को लोन और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराती है.
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है.
हीरो फिनकॉर्प के अभी इतने हैं कस्टमर्स
कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 51,821 करोड़ रुपये का है. इनमें से रिटेल सेगमेंट का कंट्रीब्यूशन 65 परसेंट है और MSME लोन वर्टिकल का कंट्रीब्यूशन लगभग 21 परसेंट है. हीरो फिनकॉर्प की स्थापना 1991 में हुई थी, तब से इसके कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 1.18 करोड़ तक पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
चीन पस्त और भारत मस्त: दुनिया के सबसे बड़े कार मार्केट में मची उथल-पुथल, घाटे में जा रहीं कंपनियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















