Health Insurance: कम प्रीमियम में बढ़ जाएगा हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज, जानें गोल्डन टिप्स
Health insurance Golden Rules: उन गोल्डन टिप्स को जानना जरूरी है, जिनसे हेल्थ इंश्योरेंस में बीमारियों का कवरेज बढ़ने पर भी प्रीमियम नहीं बढ़ेगा.

Health Insurance Tips: नौजवान हो या बुजुर्ग बीमारी की चिंता किसको नहीं सताती है. बीमारी के निदान पर होने वाला भारी-भरकम खर्च तो कष्ट को और भी बढ़ा देता है. इससे बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस की शरण में जाते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कम नहीं होता है. ऐसी स्थिति में लोग सोच में पड़ जाते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस की अलग-अलग स्कीम में भी अलग-अलग बीमारियों के कवरेज पर फोकस होता है. इसलिए कई बार लगने लगता है कि जो बीमारी किसी खास स्कीम के तहत कवर्ड नहीं है, वही बीमारी अगर भविष्य में हो जाय तो फिर हेल्थ इंश्योरेंस कराने का क्या फायदा होगा. जह हेल्थ इंश्योरेंस में बीमारियों का कवरेज बढ़ाने के लिए प्लान करते हैं तो इंश्योरेंस का प्रीमियम ज्यादा बढ़ता है. ऐसी स्थिति में उन गोल्डन टिप्स को जानना जरूरी है, जिनसे हेल्थ इंश्योरेंस में बीमारियों का कवरेज बढ़ने पर भी प्रीमियम नहीं बढ़ेगा.
यंग एज में ही खरीद लें हेल्थ इंश्योरेंस
यंग एज में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना प्रीमियम को कम करने के सबसे बेहतर और प्रभावी तरीकों में से एक है. आप जितने युवा और स्वस्थ होंगे, इंश्योरेंस कंपनी के लिए रिस्क उतना ही कम होगा. यही कारण है कि समान कवरेज के लिए जब 25 वर्षीय व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदता है तो वह 40 वर्षीय व्यक्ति की तुलना में काफी कम अमाउंट का भुगतान करता है. इसके अलावा जल्दी खरीदने का एक्स्ट्रा बेनिफिट यह भी है कि आप किसी भी पहले से मौजूद स्थिति के लिए अपना वेटिंग पीरियड जल्दी पूरा कर सकते हैं.
प्रीमियम की जगह इएमआई का विकल्प चुनना बेहतर
हेल्थ इंश्योरेंस में सस्ते प्लान को चुनकर कवरेज से समझौता करने के बजाय आप इएमआई ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं. यह सुविधा कई इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करती है. मान लीजिए आपने एक इंश्योरेंस स्कीम खरीदी है, जिसका प्रीमियम 20 हजार रुपए प्रति वर्ष है. ऐसे में आप मंथली पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं, जो केवल 1,600 रुपए प्रति महीना होगा. इएमआई का ऑप्शन चुनकर आप ज्यादा बड़ी स्कीम भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ELSS: न्यू टैक्स रिजीम में भी ईएलएसएस क्यों है फायदेमंद, आपके लिए जानना है जरूरी
Source: IOCL
























