Gold Price Today: सोना की कीमत रिकॉर्ड हाई पर, जानें 23 दिसंबर को कितना बढ़ गया सोने का दाम
घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार, 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलवार को 1,38,297 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ...

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार, 23 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलवार को 1,38,297 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,36,744 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
23 दिसंबर की सुबह 9:55 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,38,300 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1550 रुपये की उछाल दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,38,381 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,700 रुपए
22 कैरेट - 1,27,150 रुपए
18 कैरेट - 1,04,060 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,550 रुपए
22 कैरेट - 1,27,000 रुपए
18 कैरेट - 1,03,910 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,39,310 रुपए
22 कैरेट - 1,27,700 रुपए
18 कैरेट - 1,06,500 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,550 रुपए
22 कैरेट - 1,27,000 रुपए
18 कैरेट - 1,03,910 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,600 रुपए
22 कैरेट - 1,27,050 रुपए
18 कैरेट - 1,03,960 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,700 रुपए
22 कैरेट - 1,27,150 रुपए
18 कैरेट - 1,04,060 रुपए
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,600 रुपए
22 कैरेट - 1,27,050 रुपए
18 कैरेट - 1,03,960 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट - 1,38,550 रुपए
22 कैरेट - 1,27,000 रुपए
18 कैरेट - 1,03,910 रुपए
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, आपको अपने शहर के ताजा भाव जरूर पता करना चाहिए. भारत में सोना खरीदना सिर्फ एक निवेश नहीं हैं. यह भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ हैं.
भारत में सोना खरीदारी को शुभ माना जाता हैं. शुभ अवसरों और त्योहारों पर जमकर सोना की खरीदारी की जाती है. लोगों का मानना है कि, सोना उनके लिए पॉजिटिव संकेत ले कर आता हैं. साथ ही निवेशक तो सोना को एक सेफ निवेश विकल्प मानते हैं. उनका मानना है कि, सोना उन्हें वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित रिटर्न दे सकता हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: फ्लैट शुरुआत के बाद लाल हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 163 अंक फिसला, निफ्टी 26,135 के नीचे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























