Gold Price Drop: यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के ऐलान से गिरा सोने का भाव, जानें दिल्ली से मुंबई तक आज का ताजा रेट
Gold Silver Prices Drop Today: सोने का भाव 15 सितंबर को पहले ही 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुका था, लेकिन यूएस फेड की संभावित ब्याज दर कटौती ने इसकी तेजी पर विराम लगा दिया.

Gold Price Today: यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है. बुधवार को सोना नए रिकॉर्ड 3707.57 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा था, लेकिन फेड के फैसले के बाद इसकी तेजी रुकी. भारत में इंडियन बुलियन एसोसिएशन पर 18 सितंबर 2025 को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,10,330 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक दिन पहले यह 1,10,620 रुपये पर था.
सोने का भाव 15 सितंबर को पहले ही 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुका था, लेकिन यूएस फेड की संभावित ब्याज दर कटौती ने इसकी तेजी पर विराम लगा दिया. करीब नौ महीने बाद फेड ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और इसे बेंचमार्क रेट 4 प्रतिशत से 4.25 प्रतिशत के बीच रखा. इसके साथ ही इस महीने के अंत तक और 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के संकेत भी दिए गए हैं.
आपके शहर का ताजा भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना प्रति 10 ग्राम 1,09,940 रुपये में उपलब्ध है, मुंबई में 1,10,130 रुपये, बेंगलुरू में 1,10,220 रुपये, कोलकाता में 1,09,990 रुपये, और चेन्नई में सबसे अधिक 1,10,450 रुपये पर बिक रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, स्पॉट गोल्ड पहले 3662 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, लेकिन फेड के ताजा नीतिगत फैसलों के बाद यह नए रिकॉर्ड 3707.57 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. इंडियन बुलियन एसोसिएशन पर चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 1,26,770 रुपये है, जबकि एक दिन पहले यह 1,28,640 रुपये प्रति किलो पर थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















