सोने के दाम में आज फिर आयी गिरावट, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें 30 जून 2025 का ताजा भाव
Gold Price: आईटी हब बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 89,305 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,424 रुपये पर बिक रहा है. इसी तरह से, चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,311 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,431रुपये के भाव के बिक रहा है.

Gold Prices Today: भू-राजनीतिक तनाव में आयी कमी के बीच भारत में सोने की कीमत में आज एक बार फिर से गिरावट आयी है. इस साल पहली बार 23 अप्रैल को सोना ऐतिहासिक एक लाख रुपये के स्तर को छूने के बाद इसमें तेजी के साथ गिरावट आयी थी. लेकिन उसके बाद से एक बार फिर इसकी कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
सोमवार 30 जून 2025 को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,583 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 89,463 रुपये है. ओवर ऑल अगर बात करें तो 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों ही तरह के सोने की कीमत में आज गिरावट आयी है.
आपके शहर का ताजा भाव-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 ग्राम सोना प्रति 10 ग्राम 89,460 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,583 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,317 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,437 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
आईटी हब बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 89,305 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,424 रुपये पर बिक रहा है. इसी तरह से, चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,311 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,431रुपये के भाव के बिक रहा है. कोलकाता में 24 कैरेट सोना 97,435 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना89,315 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में कमी और कमजोर डॉलर के चलते सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी दिखी. हालांकि, स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत यानी 3,281.65 प्रति औंस पर बिक रहा है.
कनाडा की ट्रंप को धमकी
गौरतलब है कि रेयर अर्थ के वाशिंगटन शिपमेंट के मामले पर चीन और अमेरिका के बीच आपसी सहमति बन गई है. इधर, कनाडा की तरफ से यूएस फर्म पर टैक्स लगाए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक वार्ता रोक दी है. इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी है कि वे हफ्ते भर के अंदर कनाडा के ऊपर नए टैरिफ की दरें लागू करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















