देश का विदेशी मुद्रा भंडार 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 482.57 अरब डॉलर पहुंचा
आंकड़ों के मुताबिक 20 सितंबर को खत्म हफ्ते में सोने का रिजर्व भंडार 25.9 करोड़ डॉलर घटकर 27.843 अरब डॉलर रह गया. यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब भारत के पास रखे बहुमूल्य धातुओं के मूल्य में गिरावट आई है.

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 सितंबर को खत्म हफ्ते में 38.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 428.572 अरब डॉलर रह गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी और गोल्ड एसेट्स के घटने के कारण यह गिरावट आई है. रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 64.9 करोड़ डॉलर घटकर 428.960 अरब डॉलर रह गया था. देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डॉलर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है.
रिजर्वबैंक ने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, फॉरेन करेंसी एसेट्स 20 सितंबर को खत्म हफ्ते में 12.5 करोड़ डॉलर घटकर 396.670 अरब डॉलर रह गया.
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान सोने का रिजर्व भंडार 25.9 करोड़ डॉलर घटकर 27.843 अरब डॉलर रह गया. यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब भारत के पास रखे बहुमूल्य धातुओं के मूल्य में गिरावट आई है.
आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.435 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान कोष के पास देश का आरक्षित भंडार 60 लाख डॉलर घटकर 3.623 अरब डॉलर रह गया.
ये भी पढ़ें
अयोध्या केसः मुस्लिम पक्ष ने 1886 में फैजाबाद कोर्ट के फैसले को आधार बताकर कहा- अब सुनवाई ज़रूरी नहीं
अयोध्या विवादः सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























