FD में रिटर्न हुआ कम, सुरक्षित और बेहतर निवेश के लिए चुने ये विकल्प
FD से निवेशकों को अधिक रिटर्न नहीं मिल रहा है. अब निवेशकों के मन में सवाल आ रहे हैं कि वह अब कहां निवेश करें, जिससे उनका पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले.

जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है तो लोगों के जहन में पहला ख्याल फिक्स्ड डिपॉजिट आता है. हालांकि पिछले कुछ टाइम से FD में ब्याज बाकी निवेश विकल्पों से काफी कम हो गया है. जिसके बाद लोगों दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. रोजाना महंगाई बढ़ रही है लेकिन एफडी से निवेशकों को अधिक रिटर्न नहीं मिल रहा है. अब निवेशकों के मन में सवाल आ रहे हैं कि वह अब कहां निवेश करें, जिससे उनका पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ अच्छे विकल्प..चलिए जानते हैं विस्तार से..
पोस्ट ऑफिस बचत योजना पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में आप पैसा जमा कर सकते हैं. इससे आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और आपको जमा राशि पर निश्चित ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं को केंद्र सरकार संचालित करती है. इसलिए निवेशकों को डरने की आवश्यकता नहीं है. आप हर महीने छोटी रकम को निवेश कर लाखों का फंड एकत्र कर सकते हैं.
गोल्ड में निवेश अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो आप गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके साथ आप गोल्ड म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश कर सकते हैं. आप अपना डीमैट अकाउंट खोलकर सोने में ट्रेड भी कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकारी गारंटी वाला पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) काफी सुरक्षित माना जाता है. इसे लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प माना जाता है. इसमें निवेशकों को सुरक्षा के साथ-साथ एक निश्चित रिटर्न प्राप्त होता है साथ ही टैक्स छूट का पूरा लाभ मिलता है. इसमें income tax की धारा 80C के तहत निवेशकों को टैक्स छूट मिलती है. PPF में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
फ्रीलांस वर्क के लिए ये हैं दुनिया की टॉप 30 सिटी, लिस्ट में भारत का यह शहर भी शामिल
केवल 5,000 रूपए में मिलती है Post Office Franchise, हर महीने कर सकते हैं मोटी कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























