Electric Buses: जल्द ही देश के बड़े शहरों में सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, वायु प्रदूषण पर काबू पाने में मिलेगी मदद
Electric Buses: देश के पांच बड़े शहरों में डबल डेकर और सिंगल डेकर इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए 5500 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है.

Single & Double Decker Electric Buses: जल्द ही देश के बड़े शहरों में सड़कों पर डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें ( Double Decker Electric Buses) दौड़ती नजर आएगी. देश के प्रमुख शहरों में सिंगल डेकर ( Single Decker) और डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें ( Double Decker Electric Buses) चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया है.
देश में सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) ने इलेक्ट्रिक बसों को लेकर 'ग्रैंड चैलेंज' के तहत पांच प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए टेंडर जारी किया है.
इस "ग्रैंड चैलेंज" के तहत शामिल किए जाने वाले पहले चरण में बैंगलोर, दिल्ली, सूरत, हैदराबाद और कोलकाता शामिल है. इन शहरों में जुलाई तक ई-बसों की पहली खेप सड़कों पर आने की उम्मीद है. इस ग्रैंड चैलेंज के माध्यम से सीईएसएल का लक्ष्य 5450 सिंगल डेकर बसें और 130 डबल डेकर बसें तैनात करना है. इलेक्ट्रिक बसों के खऱीद के लिए 5500 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा रहा है. सीईएसएल का इरादा राज्य सरकारों को अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना शामिल है.
आत्मानिर्भर भारत ( Atamnirbhar Bharat) के पहल और आजादी का अमृत महोत्सव ( Amrit Mahaotsav) के तहत इस योजना में शहरों के लिए परिचालन लागत को कम करने के लिए पूरी तरह से 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं. इसका उद्देश्य, राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) द्वारा ई-बसों की खरीद की बाधाओं को दूर करना और सिटी बस के आधुनिकीकरण करना शामिल है. नीति आयोग इस ग्रैंड चैलेंज को अंजाम देने में सबसे आगे रहा है. साथ ही 2050 तक भारत को नेट जीरो नेशन बनाने के साथ 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्रता प्राप्त करना शामिल है.
ये भी पढ़ें
Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















