'लगा देंगे 100 फीसदी टैरिफ', डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत ब्रिक्स नेताओं को दी ये बड़ी धमकी
Dollar As Global Currency: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डर है कि कहीं डॉलर की ग्लोबल करेंसी का स्टेटस खत्म नहीं हो जाए. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जुबान से यह जाहिर किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डर है कि कहीं डॉलर की ग्लोबल करेंसी का स्टेटस खत्म नहीं हो जाए. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जुबान से यह डर जाहिर किया है. इससे डरे ट्रंप ने डॉलर और अपने देश की इकोनॉमी बचाने के लिए बड़ी धमकी दे डाली है. उन्होंने यह धमकी ब्रिक्स देशों को दी है. इसमें भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका संस्थापक देश हैं. बाद में कुछ और देशों को भी इसमें जोड़ा गया है.
ट्रंप ने कहा है कि अगर ग्लोबल स्तर पर लेन-देन में डॉलर को हटाने की कोशिश की गई तो ब्रिक्स देशों को इसके बुरे अंजाम भुगतने होंगे. इन देशों में बने माल को अमेरिका में बिकने पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा. इससे ये माल अमेरिका में इतने महंगे हो जाएंगे कि उनका बिकना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए डॉलर को कमजोर करना सोचने से पहले ब्रिक्स देशों को अमेरिका को गुडबाई कह देना चाहिए.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर किया है पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया गया है. इसे ब्रिक्स नेताओं की उस पहल की प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जिसके तहत ग्लोबल रिजर्व करेंसी के रूप में डॉलर पर निर्भरता कम करने को जरूरी समझा जा रहा है. मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के भी ब्रिक्स में शामिल हो जाने के बाद इस पहला का दायरा और भी बड़ा हो जाने की संभावना है. यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर पश्चिम की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसकी काफी जरूरत महसूस की जा रही है.
ट्रंप को ब्रिक्स करेंसी आने का डर
ट्रंप को डर है कि ब्रिक्स देश मिलकर ग्लोबल एक्सचेंज के लिए कहीं ब्रिक्स करेंसी जारी न कर दें या किसी दूसरे देश की करेंसी को ग्लोबल रिजर्व करेंसी बनाने के लिए डॉलर के खिलाफ सपोर्ट करना शुरू नहीं कर दें. इसलिए ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के नेताओं से ऐसा नहीं करने का आश्वासन मांगा है. साथ ही ताकतवर डॉलर को ग्लोबल रिजर्व करेंसी बने रहने देने के लिए सभी से सपोर्ट मांगा है. ट्रंप का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अभी हाल ही में अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ उनके यहां बनी वस्तुओं के अमेरिका में बेचने पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















