दीवाली धमाका: एसयूवी कारों पर मिल रहा है 10 लाख तक का डिस्काउंट
लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनियां बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जैगुआर और वॉल्वो, अपने ग्राहकों को दीवाली के मौके पर 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं.

नई दिल्ली: इस दीवाली पर अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको फिर नहीं मिलने वाला है. क्योंकि इस बार आपके साथ-साथ कार कंपनियां भी दीवाली मना रही हैं. लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनियां बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जैगुआर और वॉल्वो, अपने ग्राहकों को दीवाली के मौके पर 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं. इस छूट में ग्राहकों को ईएमआई से लेकर कैशबैक तक का ऑफर मिल रहा है.
ऑडी 'ऑडी इंडिया' ने दीवाली पर अपनी 'Q' रेंज की सभी (Q3, Q5 और Q7) एसयूवी कारों पर छूट देने का एलान किया है. कंपनी ने ऑडी Q3 की ईएमआई घटाकर 21,999 रुपये, Q5 की 36,999 रुपये और Q7 की ईएमआई 49,999 रुपये कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को तीन साल की कॉम्पलीमेंट्री सर्विस पैकेज और एक साल का फ्री इंश्योरेंस भी दे रही है.
बीएमडब्ल्यू
'बीएमडब्ल्यू' भी अपने ग्राहकों का पूरा ख्याल रख रही है. कंपनी, BMW 3 Series की फेमस वेरिएंट कारों पर 7.30 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद कार की कीमत घटकर 32 लाख रुपये हो जाएगी. कंपनी ने BMW 3 Series Luxury Line कार पर भी 8.30 लाख रुपये डिस्काउंट देने का एलान किया है. डिस्काउंट के बिना इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है.
वॉल्वो मशहूर कार कंपनी 'वॉल्वो' भी इस दीवाली में शानदार ऑफर दे रही है. कंपनी, '90' सीरीज की सभी एसयूवी कारों पर डिस्काउंट दे रही है, जिसमें Volvo S90 और Volvo XC90 भी शामिल हैं. कंपनी ने Volvo XC90 की सभी वेरिएंट पर 8 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने का फैसला किया है. बिना डिस्काउंट के इसकी कीमत 80 लाख रुपये से 1.3 करोड़ रुपये है.
जैगुआर अपने डि़जाइनिंग कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी 'जैगुआर' ने दीवाली पर अपने ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी Jaguar XE पर 5.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसकी मार्केट में बिना डिस्काउंट के कीमत 39.73 रुपये हैं. इसके अलावा कंपनी 49.58 लाख रुपये कीमत वाली Jaguar XF पर भी 5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























