Digital Loan: डिजिटल लोन के चक्कर में कहीं लेने के देने न पड़ जाय! हो जाइए सावधान
Digital Loan: डिजिल लोन लेने में केवाईसी औपचारिकताएं पूरा करते ही कुछ जानकारी ली जाती है. फिर कुछ ही घंटों में ऑनलाइन पर्सनल लोन फाइनल हो जाता है. पर कहीं आप फंस तो नहीं रहे हैं...

Online Loan Vs Digital Loan: आपको पैसे की जरूरत है. बैंक शाखाओं से पर्सनल लोन लेने के चक्कर में हफ्ते लग सकते हैं. ऐसे में आपका काम भी खराब हो सकता है. फिर क्या करें? तुरंत किसी डिजिटल फाइनेंस कंपनी के विज्ञापन पर आपकी नजर पड़ती है. वहां जल्द लोन का आवेदन मंजूर कर लिया जाता है. बस आप ऐप डाउनलोड करते हैं, थोड़ी सी केवाईसी औपचारिकताएं भरते हैं. एक-दो क़ॉल आते हैं. आपसे कुछ जानकारी ली जाती है. फिर कुछ ही घंटों में लोन फाइनल हो जाता है और इसके कुछ ही देर बाद रकम आपके खाते में चली आती है. यह है ऑनलाइन पर्सनल लोन कंपनियों का चमत्कार.
कहीं भारी न पड़ जाय ऑनलाइन लोन का चमत्कार
कुछ ही घंटों में आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन तो मिल गया, पर यह चमत्कार कहीं आप पर भारी न पड़ जाय. क्योंकि, जल्दी में पर्सनल लोन लेने के चक्कर में आपके खाते से बैंक शाखाओं से काफी अधिक ऊंची दर पर ब्याज कटेगा. इसकी भरपाई भी आपको ही करनी होगी. अगर इस प्रक्रिया में थोड़ी सी लापरवाही हुई तो प्यार भरे बोल सुनाकर जल्दी में लोन देने वाली ऑनलाइन कंपनी इतनी रुखाई से पेश आएगी कि आप कांप जाएंगे. हो सकता है कि आप कर्ज जाल में फंस जाएं और आपसे वसूली के लिए रिकवरी एजेंट आपके घर पहुंचकर बदतमीजी करने लगे. ऐसा भी हो सकता है कि आप लंबी कानूनी कार्रवाई के जाल में फंस जाएं.
बैंक के पर्सनल लोन में क्या है दिक्कत
अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि बैंक जब कम ब्याज पर पर्सनल लोन देते हैं तो लोग ऑनलाइन कंपनियों के झांसे में क्यों आते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बैंक लोन देने से पहले क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर चेक करते हैं. ये खराब होने पर लोन देने से मना भी कर देते हैं. ऐसे में लोगों के पास कोई चारा नहीं होता है. फिर कई तरह के दस्तावेज भी बैंक मांगते हैं. सबकुछ ठीकठाक रहने पर भी पर्सनल लोन देने में हफ्तों लग जाते हैं. इसलिए लोग ऑनलाइन पर्सनल लोन की आसान राह अपनाते हैं. अगर बैंक अपनी प्रक्रिया को थोड़ा आसान और तेज कर दें तो पारंपरिक पर्सनल लोन ऑनलाइन पर्सनल लोन की तुलना में बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















