न चोरी होने का खतरा, न खो जाने का डर: अब हमेशा साथ में ले चल सकेंगे सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स
DigiLocker: यह वर्चुअल लॉकर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा एक पहल है. इससे डॉक्यूमेंट्स के खोने या चोरी हो जाने का डर नहीं रहता है.

DigiLocker: किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जुटा पाना आसान नहीं होता. आज के जमाने में जंग या कोरोना महामारी जैसी अनिश्चित स्थिति में भी इन सभी दस्तावेजों का एक जगह सुरक्षित रहना जरूरी होता है ताकि कभी भी जरूरत पड़े तो हमारे हाथ वह झट से लग जाए. इनके खोने का भी डर बना रहता है इसलिए इन्हें एक साथ एक जगह बेहद ही सुरक्षित तरीके से रखा जाना चाहिए.
ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट्स की आपके पास एक डिजिटल कॉपी हो. आप इन्हें डिजिलॉकर जैसे क्लाउड बेस्ड एप्लीकेशन के सिक्योर रख सकते हैं. इस वर्चुअल लॉकर में आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. बता दें कि यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा एक पहल है.
कैसे करें इस्तेमाल?
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप चाहें तो डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जा सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर आपका पहले से अकाउंट है तो साइन इन करें या नया अकाउंट बनाए.
- एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसे आप घर बैठे ही कर पाएंगे. इसके लिए डिजीलॉकर को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. आधार नंबर डालकर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एप्लीकेशन में दर्ज करें. केवाईसी होने के तुरंत बाद आप डिजीलॉकर को इस्तेमाल कर पाएंगे.
- अब ऐप पर जाकर ‘Upload Documents’ऑप्शन पर क्लिक करें. अब मार्कशीट, सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को डिवाइस से अपलोड करें. हालांकि, यह ध्यान रखें कि फाइल का साइज 10MB से कम हो.
नहीं रख पाएंगे ये डॉक्यूमेंट्स
आप डिजिलॉकर में वे सारे डॉक्यूमेंट्स नहीं रख पाएंगे, जिसे सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान ने जारी ना किया हो. जैसे कि क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, ATM पिन, बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी. इसके अलावा, हाथ से लिखे गए डॉक्यूमेंट्स भी इसमें स्टोर नहीं किए जा सकते. आप किसी तरह की रसीद या कॉन्ट्रैक्ट पेपर भी इसमें स्टोर नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे नागास्त्र ड्रोन के शेयर, 'ऑपरेशन सिंदूर' में छुड़ाए थे आतंकियों के छक्के
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























