क्या है वो लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड, जिसे DTC में फ्री सफर के लिए दिल्ली की महिलाओं को अब लेना होगा
टिकट जारी किए गए संख्याओं के आधार पर सरकार की तरफ से कंपनियों को उसकी भरपाई की जाती है. लेकिन अब तक दिल्ली में किसी भी महिला को ये फ्री के सफर की सविधा मिली हुई थी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने महिलाओं के लिए पहले से जारी फ्री बस योजना को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. लेकिन इसमें कुछ और शर्तों को जोड़कर उसे और भी आसान कर दिया है. यानी, अब राजधानी में केवल उसी महिला को फ्री सफर करने की सुविधा होगी जो दिल्ली की निवासी है.
लेकिन, इसके लिए एक शर्त ये है कि अब उन महिलाओं को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए दिल्ली सरकार लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी में है. यानी अब दूसरे राज्यों से आयी महिलाओं को दिल्ली डीटीसी बस में सफर का फायदा नहीं मिल पाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस भी शुरू हो जाएगा.
इस समय महिलाओं को फ्री में सफर करने के लिए पिंक टिकट लेना पड़ रहा है, लेकिन जैसे ही रजिस्ट्रेशन के बाद उनका स्मार्ट कार्ड बन जाएगा, उसके बाद उनका डीटीसी बसों में ये सफर और आसान हो जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली में भैया दूज के मौके पर साल 2019 में पिंक टिकट योजना की शुरुआत की गई थी. इसमें महिलाओं को यात्रा के दौरान पिंक टिकट दिए जाते हैं और प्रति टिकट इसकी कीमत 10 रुपये है.
टिकट जारी किए गए संख्याओं के आधार पर सरकार की तरफ से कंपनियों को उसकी भरपाई की जाती है. लेकिन अब तक दिल्ली में किसी भी महिला को ये फ्री के सफर की सविधा मिली हुई थी, परंतु आगे की योजना के बाद दिल्ली से दूसरे राज्यों की महिलाओं को ये सुविधा नहीं मिल पाएगी.
इस बारे में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को डिजिटल कार्ड सार्वजनिक बसों में किसी भी वक्त सफर की सुविधा देगा. इसके साथ ही, टिकट की पूरी प्रक्रिया में भी पारदर्शिता आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























