Cryptocurrency Job Loss: क्रिप्टो के टूटने का असर! क्रिप्टो-एक्सचेंज Coinbase ने एक झटके में 1100 कर्मचारियों को निकाला
Cryptocurrency: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिप्टो-एक्सचेंजों कॉइनबेस (Coinbase) ने एक झटके में ही अपने 18 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया. इन सभी कर्मचारियों के सिस्टम में एक्सेस तुरंत लॉक कर दिए गए.

Job Loss Cryptocurrency: जब कोई इंडस्ट्री बूम करती है तो वहां नौकरियों (Jobs) की भी बहार आ जाती है और जब किसी इंडस्ट्री के बुरे दिन शुरू होते हैं तो तुरंत नौकरियां छीन (Lay off) भी ली जाती हैं. यह नियम लगभग हर इंडस्ट्री पर लागू होता है. इस बार यह लागू हो रहा है क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) पर. जब बूम था तो नए-नए प्लेटफॉर्म खुले और खूब नौकरियां दी गईं, अब जबकि बाजार गिर रहा तो छंटनियां शुरू हो गई हैं.
एक खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो-एक्सचेंजों में से एक कॉइनबेस (Coinbase) ने मंगलवार को एक झटके में ही अपने 18 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया. कंपनी के सिंगापुर (Singapore) स्थित एक सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि Coinbase ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की सूचना देने से पहले उनके लॉग-इन एक्सेस को ब्लॉक कर दिया था.
जानिए क्यों ड्रिंक्स पार्टी के लिए बुक कराया था होटल
कॉइनबेस के पूर्व रिक्रूटमेंट मैनेजर (एशिया पैसेफिक), क्लिंटन ग्लीव (Clinton Gleave) ने बताया कि नौकरी से निकालने की सूचना देने से पहले हमारे सिस्टम्स के एक्सेस बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि यह जानकारी ऐसे वक्त में मिली, जब मैंने अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कल एक होटल में ड्रिंक्स पार्टी के लिए रिजर्वेशन कराया था. ग्लीव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर लिखी एक पोस्ट में इस छंटनी की खबर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि कैसे उन्होंने एशिया पैसेफिक रीजन में कॉइनबेस की टीम को खड़ा करने और उसे शून्य से लेकर इस मुकाम तक लाने में अपना योगदान दिया था.
उनके मुताबिक एशिया पैसेफिक रीजन में पूरी टीम को शुरुआत से खड़ा करने और यहां तक कि दूसरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें कॉइनबेस से निकाल दिया गया है और अब मुझे 12 साल एशिया में बिताने के बाद सिंगापुर छोड़ने और अपनी पूरी जिंदगी को समेटने के लिए 30 दिन दिए गए हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पता है कि हमारे CEO के लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं रहा होगा और मेरे मन में सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग के लिए सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन फिर भी इससे फैसले पर कोई असर नहीं होने वाला.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज है कॉइनबेस
गौरतलब है कि कॉइनबेस दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज हैं. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार गिरावट और इसमें घटते निवेश के बीच कॉइनबेस ने मंगलवार को अपने 1,100 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें
Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार, जानें कितनी आई गिरावट?
Source: IOCL





















