कोरोना के कहर और रूस-ओपेक प्राइस वार से तेल के दामों में 2017 के बाद सबसे बड़ी गिरावट, आगे और घटेंगे
तेल की कीमतों में गिरावट उस समय हुई जब सऊदी अरब ने तेल की कीमतें घटा दी. आपको बतादें कि इसकी वजह से दिल्ली में भी पैट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है.

नई दिल्ली : एक तरफ कातिल कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ रूस-ओपेक प्राइस वार का सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है. 2017 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. तेल की कीमतों में गिरावट उस समय हुई जब सऊदी अरब ने तेल की कीमतें घटा दी. आपको बतादें कि इसकी वजह से दिल्ली में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है.
आपको बता दें कि ब्रेंट क्रूड सोमावर सुबह 30 फीसदी तक गिरकर 31.02 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है. इसकी कीमत शुक्रवार को 36.06 डॉलर प्रति बैरल थी. आपको बता दें कि यह 1991 में हुए पहले खाड़ी युद्ध के बाद ब्रेंट के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके अलावा यूएस क्रूड 27 फीसदी गिरकर 30 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. गौरतलब है कि इसका एक बड़ा कारण कोरोना वायरस और रूस-ओपेक में छिड़ा प्राइस वार भी है.
इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते एशियाई शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. जापान का निक्कई 4.4 फीसदी गिरकर खुला. वहीं अन्य एशियाई शेयरों में भी 4-5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.भारत में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
भारत में पेट्रो पदार्थों के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज तय करती हैं. इनकी कीमतें इंटरनेशन मार्केट के अनुसार भी तय किए जाते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमतों में भी गिरावट आई है. आपको बता दें कि देश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 23 से 26 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 85 पैसे और डीजल 77 पैसे सस्ता हो गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 70.59 रु. और डीजल की कीमत 63.26 रु. लीटर है.
यहां पढ़ें
इटली में कातिल कोरोना का जबरदस्त कहर, 24 घंटे में 133 की मौत, अब तक 366 जानें गईं
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 39, नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट तो बेंगलुरु में स्कूल बंद
Source: IOCL





















