Share Market: शेयर बाजार में आई तबाही से नहीं बच पाई राकेश झुनझुनवाला की कंपनी, महज दो दिन में गंवाए 1,600 करोड़ रुपये
Share Market: राकेश झुनझुनवाला के फैमिली ट्रस्ट को 1,600 करोड़ रुपये का तगड़ा नुकसान हुआ क्योंकि दिसंबर तिमाही में कॉनकॉर्ड बायोटेक के स्टॉक में दो दिनों में 30 परसेंट तक की गिरावट आई.

Share Market: शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के बच्चों के नाम लिए तीन विवेकाधीन ट्रस्टों की होल्डिंग्स पर भी पड़ा. अपनी पैनी नजर और गहरी समझ के साथ स्टॉक चुनने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को तब बड़ा झटका लगा, जब कॉनकॉर्ड बायोटेक के स्टॉक में भारी गिरावट के चलते महज दो सेशन में करीब 1,600 करोड़ रुपये डूब गए.
कंपनी के शेयरों में आई भारी गिरावट
महज दो ट्रेडिंग सेशन में कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में 30 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 19.75 परसेंट तक की तेज गिरावट आई और इसकी क्लोजिंग 1,693.20 रुपये पर हुई. जबकि सोमवार को 12.46 परसेंट तक लुढ़कने के साथ ही इसका भाव 1,482.15 रुपये पर पहुंच गया. कॉनकॉर्ड बायोटेक का स्टॉक अब अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,658 रुपये से 45 परसेंट तक नीचे पहुंच गया है.
इस होल्डिंग का अधिकांश हिस्सा निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट और आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट का है, इनके पास सामूहिक रूप से कंपनी का एक चौथाई हिस्सा है. खासतौर पर, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में निष्ठा झुनझुनवाला के ट्रस्ट के पास 8.03 परसेंट (83,99,732 शेयर) हैं, जबकि आर्यमन और आर्यवीर के ट्रस्टों में से हर एक के पास 8.03 परसेंट (83,99,754 शेयर) हैं.
क्यों कंपनी को हुआ इतना बड़ा नुकसान?
कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर में आई तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह दिसंबर तिमाही के लिए इसके नतीजे हैं. इस दौरान कंपनी को उतना मुनाफा नहीं हुआ. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 2 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी को 75.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 77.6 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी एक साल के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 244.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:
शेयर बाजार में मची हाहाकार के बीच इस कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा, लग गया 20 परसेंट का अपर सर्किट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























