चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंता नागेश्वरन का कार्यकाल 2027 तक बढ़ा, PM Modi के आर्थिक सलाहकार परिषद के रह चुके हैं सदस्य
नागेश्वरन के कार्यकाल के विस्तार का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में अगले वित्तीय वर्ष के लिए भारत की GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

भारत सरकार ने गुरुवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंता नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाकर मार्च 2027 तक कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस विस्तार को मंजूरी दी है.
कौन हैं वी अनंता नागेश्वरन?
वी अनंता नागेश्वरन जनवरी 2022 में भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार बने थे. उनका कार्य मुख्य रूप से सरकार को आर्थिक नीतियों पर सलाह देना और केंद्रीय बजट से पहले संसद में पेश किए जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) को तैयार करना है.
अर्थव्यवस्था और उनका योगदान
नागेश्वरन के कार्यकाल के विस्तार का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में अगले वित्तीय वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. भारत, जो एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, इस समय धीमी गति से आगे बढ़ रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
शिक्षा और करियर
वी अनंता नागेश्वरन एक शिक्षाविद्, लेखक और कंसल्टेंट रहे हैं. उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से एमबीए किया और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से फाइनेंस में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की. इसके अलावा, उन्होंने सिंगापुर और भारत के कई बिजनेस स्कूलों में पढ़ाया भी है.
पिछला अनुभव और उपलब्धियां
वी अनंता नागेश्वरन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य (2019-2021) रह चुके हैं.
उन्होंने क्रेडिट सुइस ग्रुप और जूलियस बेयर ग्रुप जैसी शीर्ष वित्तीय संस्थाओं में भी काम किया है.
वह IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और Krea University में विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं.
उन्होंने तक्षशिला इंस्टीट्यूशन की स्थापना में मदद की, जो नीति अनुसंधान और शिक्षा के लिए एक स्वतंत्र केंद्र है.
2001 में आविष्कार ग्रुप का पहला इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट फंड लॉन्च करने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
वी अनंता नागेश्वरन की विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें मार्च 2027 तक इस पद पर बनाए रखने का फैसला किया है. उनके मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप का ट्रेड वॉर हो या चीन की चाल, भारतीय इकोनॉमी तेजी से बढ़ती रहेगी, RBI रिपोर्ट की बड़ी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























