'आज वो मील का पत्थर...', जैसे ही भारत बना दुनिया की चौथी इकोनॉमी, अरबपति आनंद महिन्द्र ने किया ये ट्वीट
India GDP: बढ़ती आर्थिक ताकत को दुनिया को एहसास कराया जा रहा है तो वहीं इन सबके बीच कारोबारी और अरबपति आनंद महिन्द्रा ने इस पर एक ट्वीट करते हुए अपने स्कूल के दिनों को याद किया है.

India Become Fourth Largest GDP: भारत के लिए अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर से जहां पूरा देश गदगद है और बढ़ती आर्थिक ताकत से दुनिया को एहसास कराया जा रहा है, वहीं इन सबके बीच कारोबारी और अरबपति आनंद महिन्द्रा ने इस पर एक ट्वीट करते हुए अपने स्कूल के दिनों को याद किया है. अपने इस रोचक पोस्ट में जो कुछ भी लिखा है, उसे खूब शेयर किया जा रहा है.
भारत के जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी इकोनॉमी बनने और सिर्फ जर्मनी से एक कदम पीछे रहने पर आनंद महिन्द्र ने अपने सोशल एकाउंट एक्स के जरिए ट्वीट करते दुनिया की टॉप 10 इकोनॉमी की तस्वीर को शेयर किया है.
आनंद महिन्द्रा ने याद किया स्कूल वाले दिन
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- जिस वक्त मैं बिजनेस स्कूल में था, उस समय भारत की जीडीपी का जापाने से आगे निकल जाना बहुत ही दूर की एक कौड़ी माना जाता था. लेकिन आज वो माइलस्टोन सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं बल्कि दुनिया की चौथी इकोनॉमिक पावर अब भारत बन चुका है. ये कोई छोटी बात नहीं है.

आनंद महिन्द्र ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जिस समय हम जश्न मना रहे हैं, हमें अगली छलांग पर कैपिटा इनकम यानि प्रति व्यक्ति आयपर भी होना चाहिए. सिर्फ जर्मनी को पीछे छोड़ने पर नहीं. इसलिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन से मैन्युफैक्चरिंग तक हमें सुधार की लगातार जरूरत है.
आईएमएफ की तरफ से वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट (22 अप्रैल 2025) में दावा किया गया है भारत को दुनिया की चौथी इकोनॉमी बनने का दावा किया गया है. नीति आयोग के सीईओ BVR सुब्रमण्यम ने कहा कि देश की उअझ चार ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है, ये कोई अनुमान नहीं बल्कि आईएमएफ का डेटा है. नीति आयोग के CEO ने ये भी कहा कि अगर इसी तरह से भारत की इकोनॉमी की रफ्तार रही तो अगले 2 से 3 सालों में भारत, जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बन जाएगा.
सोशल मीडिया पर एक्टिव आनंद महिन्द्रा
गौरतलब है कि अरबपति आनंद महिन्द्र लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक्टिव रहते हैं. इससे पहले उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्वीट कर बता दिया था कि पाकिस्तान की जीडीपी से कहीं बड़ी मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली एक भारतीय कंपनी का कारोबार है. इस पोस्ट में उन्होंने दोनों के बीच आंकड़ों के जरिए इस बात को समझाने की कोशिश की थी कि कैसे भारत की एक कंपनी के बराबर भी नहीं पाकिस्तान की औकात है, ऐसे में वो हमेशा क्यों भारत से युद्ध की बात करता है.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए चौथी अर्थव्यवस्था बनने का क्या है मतलब, आम लोगों को क्यों खुश होना चाहिए?
Source: IOCL






















