बजट सत्र के लिए ऑल पार्टी मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, होगी गहन चर्चा
दरअसल संसद का बजट सत्र कल यानी 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा और इसके लिए आज संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है.

नई दिल्लीः संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है और इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. ऑल पार्टी मीटिंग संसद भवन में चल रही है और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ये बैठक इसलिए बुलाई है ताकि बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की जा सके. संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है.
इस बैठक में सरकार की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, अर्जुन मेघवाल शामिल हुए हैं. इनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, जेडीयू के आरसीपी सिंह व अन्य नेता मौजूद हैं. बैठक में शामिल नेताओं-दलों की बात करें तो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से के सुरेश, वी विजयसई रेड्डी भी इस बैठक में शामिल हुए हैं.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनसे संसद में 19 जून को होने वाली बैठक में उपस्थित रहने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi writes to Presidents of all political parties represented in Parliament to attend a meeting on 19th June, where PM Narendra Modi will also be present. (File pic: Pralhad Joshi) pic.twitter.com/qS1XtxHola
— ANI (@ANI) June 16, 2019
संसद का बजट सत्र संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा और 5 जुलाई को आम बजट पेश होगा. सत्र के पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जबकि लोकसभा अध्यक्ष को 19 जून को चुना जाएगा.
लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संबोधित करेंगे. आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई को पेश किया जायेगा और इसके अगले दिन बजट पेश किया जायेगा. सत्र की कुल 30 बैठकें होंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जायेगा.
इससे पहले कल नीति आयोग की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. वहीं राष्ट्रपति भवन में हुई इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया था.
अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, किए रामलला के दर्शन
पश्चिम बंगालः डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर लौटने की सीएम ममता बनर्जी की अपील ठुकराई
नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, 2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य
इंटर्नशिप करने स्पेन से गुरुग्राम आई महिला के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























