Economic Survey 2023 Highlights: चीफ इकनॉमिक एडवाइजर ने कहा- भारतीय इकोनॉमी में रिकवरी पूरी हुई
Economic Survey 2023 Highlights: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वे पेश कर दिया.

Background
Economic Survey 2023 Highlights: संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से हो जाएगी और इसकी शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. इसके बाद संसद के पटल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे यानी इकोनॉमिक सर्वे रखेंगी. अनुमान है कि बजट सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे 12 बजे से 12.30 बजे के बीच वित्त मंत्री पेश कर सकती हैं. आर्थिक सर्वे में देश की आर्थिक स्थिति का लेखाजोखा संसद और देश के सामने आएंगे.
17वीं लोकसभा का 11वां सत्र होगा बजट सत्र
आज से शुरू हो रहा बजट सत्र 17वीं लोकसभा का 11वां सत्र होगा और सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से सत्र प्रारंभ होगा.
क्या है आर्थिक सर्वेक्षण या इकोनॉमिक सर्वे
इकोनॉमिक सर्वे वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का प्रमुख सालाना दस्तावेज होता है. इकोनॉमिक सर्वे देश के आर्थिक विकास का लेखाजोखा होता है. इसी के आधार पर यह देखा जाता है कि पिछले एक साल में देश की अर्थव्यवस्था किस तरह की रही है. इसी सर्वे से आकलन लगाया जाता है कि कहां पर नुकसान हुआ और कहां पर फायदा हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की जीडीपी को लेकर दिया अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को विश्व की अर्थव्यवस्था (Global Economy) और भारतीय इकोनॉमी (India Economy) को लेकर बहुत अहम बयान दिया है. विश्व अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने बताया है कि ग्लोबल ग्रोथ साल 2023 में पहले की अपेक्षा में कम रहने की संभावना है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस तिमाही में भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी. भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.1 फीसदी रहने की संभावना है.
रॉयटर्स का अनुमान
रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्री-बजट इकोनॉमिक सर्वे (Pre Budget Economic Survey) में भारत की जीडीपी (GDP) तीन सालों में सबसे कम रह सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में यह 6 से 6.8 फीसदी रहने की संभावना है.
Economic Survey 2023 LIVE: मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताया जीडीपी की रेंज का अनुमान
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर के वित्त वर्ष 2023-24 में 6-6.8 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है.
[tw]https://twitter.com/PIB_India/status/1620359911707394049?s=20&t=Wz1XyY5YXrqaeMT4dagC6g[/tw]
Economic Survey 2023 LIVE: महंगाई दर के नरम रहने की संभावना- मुख्य आर्थिक सलाहकार
चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन का कहना है कि दशक के बाकी समय में भारत की वृद्धि दर 6.5-7 फीसदी रहने का अनुमान है. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 में प्रतिकूल हालात के बावजूद महंगाई दर के नरम रहने की संभावना है. कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे रहती है तो आर्थिक वृद्धि दर अनुमान पर असर नहीं पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















