उधर फेडरल रिजर्व ने किया रेट कट, इधर उछल गया बिटकॉइन; 1.18 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत
Bitcoin Price Today: आज गुरुवार, 18 सितंबर को बिटकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज बढ़त हासिल करते हुए 1,18,000 के लेवल को पार कर गया है.

Bitcoin Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की. इससे आज गुरुवार, 18 सितंबर को बिटकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज बढ़त हासिल करते हुए 1,18,000 के लेवल को पार कर गया है. बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टो टोकन में इस तेज उछाल के चलते क्रिप्टो बाजार का वैल्यूएशन 2 परसेंट बढ़ गया है.
जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है. इसी के साथ साल के आखिर तक ब्याज दरों में और अधिक कटौती किए जाने की भी संभावना तेज हो गई है. हालिया तेजी की खास वजह ETF में निवेश का बढ़ना है, जिसे बढ़ती संस्थागत डिमांड और फेड रेट कट का सपोर्ट मिला. कुल मिलाकर कारोबारियों और लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स का भरोसा बढ़ता दिख रहा है.
फेड के रेट कट का क्रिप्टो मार्केट पर असर
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, Pi42 के को-फाउंडर और सीईओ अविनाश शेखर ने कहा, ''क्रिप्टो मार्केट फेड के 25 आधार अंकों की कटौती को हैरान कर देने वाली स्थिरता के साथ डायजेस्ट कर रहा है. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद भी बिटकॉइन ऊपर की ओर बढ़ता नजर आया. कारोबारी बंटे हुए हैं- जबकि कुछ का तर्क है कि ब्याज दरों में कटौती का असर पहले ही कीमत में शामिल था. अगर कैटेलिस्ट साथ आते, तो बिटकॉइन 120,000 डॉलर के लेवल को पार कर जाता.'' इधर, FOMC की मीटिंग के बाद इथेरियम अभी भी स्थिर बना हुआ है. गुरुवार को लगभग 2 परसेंट की तेजी के साथ यह 4,600 डॉलर के लेवल को पार कर गया.
इथेरियम हुआ मजबूत
शेखर ने आगे कहा, "इस बीच,इथेरियम में तेजी दिख रही है क्योंकि बुल्स कीर नजर नए रिकॉर्ड हाई की तरफ है. जबकि XRP को ETF के अप्रूवल की भी उम्मीद है, जो इसके टारगेट प्राइस को 3.66 डॉलर के टारगेट तक पहुंचा सकता है." XRP और Dogecoin जैसे अन्य altcoins में भी घोषणा के बाद मजबूत प्रतिक्रिया देखी गई, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा है कि बाजार में कैपिटल का रोटेशन हो रहा है.
आने वाले समय में क्या होगा?
Pi42 के अविनाश शेखर के मुताबिक, ब्याज दरों में कटौती के बावजूद क्रिप्टो मार्केट सतर्कता के साथ कारोबार कर रहा है. उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, बाजार सतर्कता के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार मैक्रो पॉलिसी सिग्नल्स और सेक्टर-विशेष आशावाद के बीच बैलेंस बना रहा है. अब देखना है कि आने वाले सेशंस में निवेशक पॉवेल की टिप्पणी पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देंगे. निवेशकों की नजर अब अक्टूबर में होने वाली बैठक के संकेतों पर है ताकि यह आकलन किया जा सके कि बुधवार का कदम किसी बड़े नीतिगत बदलाव की शुरुआत का संकेत है या यह सिर्फ एक समायोजन है.''
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















