Bank Holiday on Eid: 31 मार्च को ईद की छुट्टी कैंसिल, RBI ने जारी किया निर्देश; निपटाए जाएंगे ये जरूरी काम
Bank Holiday on 31st March: 31 मार्च को ईद की छुट्टी होने के बावजूद रिजर्व बैंक ने एजेंसी बैंकों को खुले रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान कई सरकारी जरूरी काम निपटाए जाने हैं.

Bank Holiday on 31st March: 31 मार्च को ईद के मौके पर सरकारी से लेकर कई प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे, लेकिन इस मौके पर बैंक खुले रहेंगे. बैंकों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी करते वक्त रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को सभी बैंकों के लिए छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है. अब 31 मार्च को भी कई बैंक छुट्टी होने के बावजूद खुले रहेंगे. दरअसल, 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का आखिरी दिन है इसलिए बैंकों को कई जरूरी काम निपटाने हैं.
आज जनता के लिए बैंक बंद
रिजर्व बैंकने पहले 31 मार्च को ईद के मौके पर हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर सभी राज्यों के बैंक बंद रखने का निर्देश दिया था. हालांकि, अभी भी इन दोनों राज्यों को छोड़कर बैंक सभी जगह आम जनता के लिए बंद रहेंगे. लेकिन छुट्टी नहीं होगी, कुछ बैंकों में कामकाज होगा. हालांकि, इस दौरान नेट बैंकिंग, UPI, ATM चालू रहेंगे.
सारे एजेंसी बैंकों में होंगे ये काम
RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को निर्देश दे दिया है कि इस दिन सरकारी लेनदेन से जुड़े काम होने की वजह से बैंक खुलेंगे. एजेंसी बैंक को एजेंट बैंक भी कहा जाता है. ये केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से बैंकिंग संबंधी काम करते हैं जैसे कि सब्सिडी का वितरण, पेंशन का भुगतान, टैक्स कलेक्शन (इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी), सरकारी कर्मचारियों की सैलरी वगैरह. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 33 एजेंसी बैंकों में से 12 सरकारी बैंक, 20 प्राइवेट बैंक और एक विदेशी बैंक है.
इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट
28 मार्च, शुक्रवार: जुमात-उल-विदा — जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
30 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश — देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी
31 मार्च, सोमवार: ईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद) — मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
क्या आपको भी आया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ये मैसेज? अगर हां, तो तुरंत निपटा लें ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















