एक्सप्लोरर
ATM के बाहर फिर दिखे नोटबंदी जैसे हालातः जानें क्यों हो रही है दिक्कत

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद एटीएम के बाहर या तो लम्बी कतारे दिखती थी या एटीएम से कैश नहीं मिल रहे थे. एक बार फिर वही हालात दिख रहे हैं. रैनसमवेयर वायरस से सतर्कता के चलते और कई ATM में कैश की किल्लत के चलते लोगो को पैसे नहीं मिल रहे है. कल ही देश के कई बैंकों के एटीएम एहतियातन बंद कर दिए गए थे ताकि इन पर वानाक्राई वायरस का हमला न हो सके. हालांकि इसके चलते देश के कई इलाकों में फिर से एटीएम के बाहर लंबी कतारें दिख रही हैं जो एक बार फिर नोटबंदी की याद दिला रही है.
ALERT: क्या अभी ATM से पैसे निकालना है खतरनाक ? जानें RBI ने क्या कहा !
एबीपी न्यूज ने मुंबई के अंधेरी इलाके के 10 एटीएम की पड़ताल की जिसमें से ज्यादातर में सर्विसेज बंद थी या कैश नहीं था. वहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, DCB बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC बैंक, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक के ATM चेक करने पर पाया की किसी भी एटीएम से पैसे नहीं मिल पा रहे थे. मुंबई के बैंकों के दर्जनों एटीएम की पड़ताल करने पर एक बार फिर नोटबंदी के बाद की तस्वीर नज़र आई. दुनिया के 150 देशों में रेनसमवेयर साइबर हमले का असर के बाद देश में भी कई जगह ATM सेवाओं को रोका गया है. कल से देश में कई बैंकों, संस्थाओं ने एहतियातन ATM सर्विसेज बंद की हैं. आरबीआई ने बैंकों को तब तक एटीएम नेटवर्क ऑपरेट करने से इंकार किया है जब तक इस रैनसमवेयर वायरस के खिलाफ वो विंडोज को अपडेट नहीं कर लेते. RBI ने वायरस के खिलाफ सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने तक एटीएम सेवाओं को रोकने का सुझाव दिया. जहां-जहां एटीएम सेवाओं को रोका गया वहां लोगों में घबराहट है और एटीएम के बाहर लंबी कतारें दिख रही हैं. ये भी हैं आपके काम की खबरें मारुति सुजुकी की नयी डिजायर की कीमत 5.45-9.41 लाख रुपये चोरी हो जाए डेबिट-क्रेडिट कार्ड तो तुरंत करें ये काम वरना हो जाएगा अकाउंट खाली थोक और रिटेल महंगाई दोनों घटींः महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर IT SECTOR में छंटनी का सिलसिला जारी रहेगाः 2 लाख लोगों की छुट्टी होने के आसार ! JIO मामला: CCI ने दिया 2 महीने में जांच पूरा करने का ऑर्डर ई-वॉलेट के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देगा एसबीआई
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















