एक्सप्लोरर
ठहरिए! बैंक जाने का सोच रहे हैं? पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट, कहीं ब्रांच जाने में न हो वक्त बर्बाद
Bank Holiday Today: नए साल के पहले दिन पूरे देश में बैंक हॉलिडे नहीं है. हालांकि, कुछ राज्यों में बैंक आज बंद रहने वाले हैं इसलिए ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

ठहरिए! बैंक जाने का सोच रहे हैं? पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट, कहीं ब्रांच जाने में न हो वक्त बर्बाद
Source : PTI
Bank Holiday Today: आज नए साल 2026 का पहला दिन है. ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन हो सकता है कि आज बैंक खुला है या बंद? आज इस खबर के जरिए आपकी इसी दुविधा को दूर कर देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नए साल के दिन बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं और ये स्थानीय घटनाक्रमों व रीति-रिवाजों और समारोहों पर भी निर्भर करता है.
किन-किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?
- 1 जनवरी, गुरुवार को नए साल के पहले दिन पूरे देश में बैंक हॉलिडे नहीं है. हालांकि, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, आज मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल और मेघालय में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसके मद्देनजर आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग जैसे शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में ग्राहकों को पहले प्लान बनाने की सलाह दी जाती है क्याेंकि इस दिन ब्रांच आधारित सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
- 2 जनवरी को केरल और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन केरल में मन्नम जयंती मनाई जाएगी और मिजोरम में नए साल का जश्न मनाया जाएगा इसलिए आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक शाखाएं इस दिन काम नहीं करेंगी.
- 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. लखनऊ में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी.
- 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर पूरे पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इनमें कोलकाता के बैंक ब्रांच भी शामिल हैं.
- 14 जनवरी को असम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में माघ बिहू और मकर संक्रांति के लिए बैंक बंद रहेंगे. इसी क्रम में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में इस दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
- 15 जनवरी को पोंगल, मकर संक्रांति और उत्तरायण पुण्यकाल के मौके पर तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगटोक जैसे दक्षिण भारतीय और उत्तर-पूर्वी राज्यों के शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और विजयवाड़ा जैसे शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 16 जनवरी को तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी को तमिलनाडु में उझावर थिरुनाल मनाया जाएगा. इस दिन चेन्नई में बैंक ब्रांच बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी रहेगी. अगरतला, भुवनेश्वर, चेन्नई और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
गलती से भी डायल न करें USSD कोड, अकाउंट हो जाएगा खाली और पता भी नहीं चलेगा; जानें नया गेम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























