'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद फिर से तेज चमकने लगा सोना, कीमत एक लाख रुपये को कर गई पार
Gold Price: भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने की कीमत दोबारा एक लाख रुपये के पार कर गई है. इससे पहले 23 अप्रैल को यानी पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद भी सोना एक लाख रुपये के पार किया था.

Gold Price Crossed One Lakh Rupees: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले कर भारतीय सेना के तीनों अंगों ने संयुक्त रूप से चुन-चुन कर आतंकी मारे गए. जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने खुद कबूल किया है कि उसके परिवार के 10 लोगों की इस हमले में मौत हो गई है. इस ऑपरेशन के बाद जहां पाकिस्तान के शेयर बाजार बुरी तरह से क्रैश हो गया तो वहीं भारतीय बाजार शुरुआत गिरावट के बाद संभला और मजबूती से खड़ा रहा.
भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने की कीमत दोबारा एक लाख रुपये के पार कर गई है. इससे पहले 23 अप्रैल को यानी पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद भी सोना एक लाख रुपये के पार कर गया था. गौरतलब है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते लगातार सोना निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है और लोग इसमें जमकर निवेश कर रहे हैं.
फिर एक लाख पार सोना
आइये बताते हैं कि बुधवार को सोना किस भाव से कारोबार किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो बुधवार को सोना एक हजार रुपये महंगा होकर प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये को पार कर गया. अखिर भातीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का मंगलवार को बंद भाव 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो एक दिन बाद यानी बुधवार को एक हजार रुपये बढ़कर 1,00,770 रुपये हो गया.
इसी तरह से 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोना के दाम में बुधवार को 1,50 रुपये का इजाफा हुआ और ये प्रति दस ग्राम 1,00,350 रुपये की दर से बिका. इससे पहले 22 अप्रैल को सोने के दाम में 1800 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ था और ऐतिहासिक रिकॉर्ड को छूते हुए सोना प्रति दस ग्राम 1,01,600 रुपये के भाव पर कारोबार किया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता
पिछले महीने अक्षय तृतीया भी थी, इसमें भारत में जमकर सोना खरीदने की परंपरा है. उसकी वजह से भी घरेलू मार्केट में उसकी मांगें बनी रही. सबसे दिलचस्प बात ये है कि बुधवार और उससे लगातार तीन दिन पहले सोने की कीमत में इजाफा से इसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये ऊपर आ चुकी है. हालांकि, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना सस्ता हुआ है. जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीम में अभी नरमी बनी रहेगी, उसकी वजह अमेरिकी और चीन मे व्यापारिक तनाव का कम होना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















