ईरान पर इजरायल के हमले से 10% उछला कच्चा तेल, बेकाबू होते ऑयल के दाम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हड़कंप
अमेरिका की तरफ से ईरान पर उसके परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए समझौते पर उसे राजी करने के प्रयासों के बीच इजरायल ने कहा है कि उसने शुक्रवार को ईरान पर हमला कर दिया है.

Iran Israel Tensions: पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी देखी जा रही थी. लेकिन अब इसके तेजी से बढ़ने का अंदेशा बढ़ गया है. इसकी वजह है खाड़ी देशों में चरम पर पहुंचा तनाव. इजरायल की तरफ से ईरान पर हमले के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतों में 7 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. इसके बाद कई महीनों में क्रूड ऑयल के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
इंट्रा डे में 75.23 डॉलर को छूने के बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 5.29 डॉलर यानी 7.63 प्रतिशत बढ़कर 74.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. ये इस साल 2 अप्रैल के बाद कच्चे तेल के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा है. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड रिकॉर्ड 74.35 डॉलर को छूने के बाद 5.38 डॉलर यानी 7.91 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 73.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
अटैक से तेल की बढ़ी कीमत
गौरतलब है कि अमेरिका की तरफ से ईरान पर उसके परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए समझौते पर उसे राजी करने के प्रयासों के बीच इजरायल ने कहा है उसने शुक्रवार को ईरान पर हमला कर दिया है. ईरान की मीडिया का कहना है कि तेहरान में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं.
MST Marquee के सीनियर एनर्जी एनालिस्ट सॉल कावोनिक का कहना है कि जब तक इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष उस स्तर तक नहीं बढ़ता कि ईरान क्षेत्र में तेल के बुनियादी ढांचे पर प्रतिशोधात्मक हमला करे, तब तक तेल की आपूर्ति पर वास्तव में कोई बड़ा असर नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर चरम स्थिति में ईरान तेल बुनियादी ढांचे पर अटैक या होरमुज जलडमरूमध्य से आवागमन को कम करके प्रति दिन 2 करोड़ बैरल तक की आपूर्ति में बाधा डाल सकता है.
इजरायल ने कहा- तबाह करेंगे ईरान का परमाणु ढांचा
इधऱ, इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान पर हमलों का उद्देश्य उसके परमाणु ढांचे, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रियों और कई सैन्य क्षमताओं को तबाह करना है. दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर इजरायल का हमला एक तरफा है और इसमें वाशिंगटन किसी भी तरह से शामिल नहीं है. उन्होंने तेहरान से अपील करते हुए कहा कि वे अमेरिकी हितों या फिर उनके जवानों को निशाना न बनाएं.
ये भी पढ़ें: प्लेन क्रैश के बाद कई सवाल, जानें Boeing को एयर इंडिया ने दिए कब कितने विमानों के ऑर्डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















