अब इस राज्य में अडानी ग्रुप करने जा रहा बड़ा इंवेस्टमेंट, अगले 5 सालों में हो जाएगी पूरी काया पलट
Gautam Adani: गौतम अडानी के बड़े बेटे और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) के MD करण अडानी ने अगले पांच सालों में केरल में 30,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान कर दिया है.

Gautam Adani: गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने अगले पांच सालों में केरल में 30,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है. इसमें विझिनजाम पोर्ट के डेवलपमेंट के लिए अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. इसकी घोषणा अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट (IKGS) 2025 में की. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लुलु बोलगट्टी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इस समिट का उद्घाटन किया.
विझिनजाम पोर्ट सबसे बिजी शिपिंग रुट्स में से एक
इस इवेंट पर बात करते हुए उन्होंने वैश्विक व्यापार में विझिनजाम बंदरगाह के रणनीतिक महत्व का जिक्र किया. साल 2015 में अडानी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट का कार्यभार संभाला था और अब इस पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. उन्होंने कहा, विझिनजाम दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग रुट्स में से एक है. अपनी ऑफिशियल ओपेनिंग से पहले ही इस बंदरगाह ने 24,000 कंटेनरों की कैपिसिटी के साथ इस बंदरगाह ने भारतीय तटों पर पहुंचने वाले सबसे बड़े कंटेनर जहाज को डॉक करके इतिहास रच दिया.
Yesterday, at the Invest Kerala Global Summit 2025, Mr @AdaniKaran outlined the Adani Group’s Rs. 30,000 crore investment plan for Kerala. The roadmap focuses on transformative projects across ports, airports, logistics and infrastructure to drive economic growth and create… pic.twitter.com/PLHzWZ7whl
— Adani Group (@AdaniOnline) February 22, 2025
केरल को लेकर अडानी ग्रुप का यह भी प्लान
विझिनजाम भारत का पहला ट्रांस-शिपमेंट हब है और अब इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा. इस पोर्ट के डेवलपमेंट के अलावा, अडानी ग्रुप 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैपेसिटी को 4.5 मिलियन से बढ़ाकर 12 मिलियन पैसेंजर करेगा. इसी के साथ अडानी ग्रुप का प्लान कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब बनाने और शहर में अपनी सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने की भी है. इन प्रोजेक्ट्स से न केवल केरल का आर्थिक विकास या इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास होगा, बल्कि इससे अडानी ग्रुप के कमिटमेंट की भी झलक मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























