एक्सप्लोरर
कैसे बनेगा कैशलेस इंडियाः 56% व्यापारी अभी भी नहीं ले रहे डिजिटल तरीके से पेमेंट

नई दिल्लीः अभी भी देश भर में आधे से ज्यादा व्यापारी कार्ड या मोबाइल बटुए जैसे डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ये बात उद्योग संगठन सीआईआई और रिसर्च फर्म डेलॉयट के सर्वे मे सामने आयी है. ये सर्वे ऐसे दिन जारी किया गया है जब नोटबंदी के 100 दिन पूरे हो रहे हैं.
चारों दिशाओं के आठ शहरों में 255 व्यापारियों पर किए एक सर्वे के नतीजे बताते हैं:- 56 फीसदी व्यापारी अभी भी डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार नहीं कर रहे हैं
- वैसे अगर डिजिटल माध्यमो से लेन-देन स्वीकार करने की बात करें तो मुंबई 87 फीसदी व्यापारियों के साथ अव्वल रहा जबकि दिल्ली 68 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर.
- वहीं मेट्रो को छोड़ दूसरे शहरों की बात करें तो गांधी नगर और जयपुर में 33 फीसदी, नागपुर में 37 फीसदी और त्रिसूर में
- 30 फीसदी व्यापारियों ने डिजिटल लेन-देन स्वीकर करने की बात मानी.
- सर्वे में शामिल सभी पेट्रोल पम्प पर डिजिटल माध्यमों से लेन-देन होता पाया गया
- लेकिन सिर्फ 20 फीसदी किरयाने की दुकान और 16 फीसदी रेस्त्रां कार्ड या मोबाइल बटुए से लेन-देन स्वीकार कर रहे हैं.
- 67 फीसदी व्यापारियो ने कहा कि नोटबंदी के बाद ग्राहक खुद कार्ड या मोबाइल बटुए से भुगतान करना चाहते हैं. साध ही डिजिटल लेन-देन के लिए आधार तैयार हुआ. इन्ही कारणो से भुगतान के इस विकल्प को अपनाया.
- व्यापारियो को ये भी डर था कि यदि वो डिजिटल नहीं अपनाते हैं तो उनके कारोबार पर असर पड़ेगा. नकद को हैंडल करने का झंझट भी उन्हे परेशान कर रहा था.
- पॉस मशीन और मोबाइल बटुए से लेन-देन मे 2 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















