एक्सप्लोरर
2017: फ्लॉप रहीं बड़े स्टार्स की फिल्में, सीक्वेल-रीमेक से भी नहीं इंप्रेस हुए दर्शक
1/10

बॉलीवुड के लिये यह साल कुछ क्रिएटीव कंटेंट और कमाई दोनों मामले में खराब रहा, क्योंकि बड़े सुपरस्टार फिल्म का पैसा कमाने में नाकाम रहे. दर्शकों को आकर्षित करने वाली कुछ सीक्वेल फिल्में पहले से जांचे परखे फार्मूले पर आधारित रहीं. मौलिकता किसी भी रचनात्मक क्षेत्र की जीवनधारा है, लेकिन 2017 एक ऐसा साल साबित हुआ है, जिसे फिल्म निर्माता याद नहीं रखना चाहेंगे. उन्हें बड़े बजट वाली फिल्मों से निराशा हाथ लगी, जैसे सलमान खान की ‘‘टूबलाइट’’ शाहरुख खान की ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ और संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’.
2/10

मसाला मनोरंजन के मास्टर रोहित शेट्टी ‘गोलमाल अगेन’ की सफलता से ‘दिलवाले’ के सदमे से उबर गए.
3/10

बिल्कुल इसी तरह सैफ अली खान की फिल्म ‘‘शैफ’’ भी इसी नाम से बनी फिल्म का आधिकारिक रूपांतरण थी. इसे जॉन फावरियू ने बनाया था. मूल फिल्म के विपरीत यह फिल्म बाक्स आफिस पर लोगों की रुचि जगाने में नाकामयाब रही.
4/10

रामगोपाल वर्मा ‘‘रंगीला’, ‘‘सत्या’’ और ‘‘भूत’’ जैसी सफल फिल्मों का अपना दौर लौटाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार श्रंखला की तीसरी फिल्म वैसी कमाई नहीं कर सकी, क्योंकि इसमें पहले की फिल्मों जैसी गहराई नहीं थी.
5/10

‘‘कमांडो’’ और ‘‘फुकरे’’ जैसी फिल्मों के भी सीक्वेल बनाये गये, जिसमें ‘‘फुकरे रिटर्न्स’’ तो अपना पैसा वापस लाने में सफल रही, लेकिन ‘‘कमांडो-2’’ बगैर कमाई किये ही डूब गयी.
6/10

हालांकि बालीवुड में पुरानी फिल्मों की नकल करने का चलन नया नहीं है. करण जौहर ने ‘इत्तिफाक’ से जुआं खेला और उन्होंने राजेश खन्ना और नंदा की 1969 मे आई फिल्म को फिर से बना.हालांकि इससे कोई ज्यादा फायदा नुकसान नहीं हुआ.
7/10

इसी तरह श्रद्धा कपूर-आदित्य राय कपूर की फिल्म ‘‘ओके जानू’’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओ कधाल कनमनि’ का आधिकारिक रूपांतरण है. हालांकि हिन्दी में बनी यह फिल्म कुछ ज्यादा अच्छा कारोबार नहीं कर सकी.
8/10

इस साल बॉलीवुड ने कई रीमेक फिल्में बनाई जिसमें से कुछ ही फिल्में चलीं और बाकी फ्लॉप हो गईं. ‘शुभ मंगल सावधान’ ऐसी फिल्म है, जो पुरूषों की यौन क्षमता जैसे विवादास्पद विषय को समेटती है. यह निर्देशक आर एस प्रसन्ना की बनाई तमिल फिल्म का आधिकारिक रूपांतरण है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली और लोगों ने इसे पसंद भी किया.
9/10

अक्षय कुमार ने भी अपने साल की शुरुआत एक सीक्वेल फिल्म ‘‘जॅाली एलएलबी-2’’ से की. हालांकि उनकी फिल्म ‘बेबी’ की सीक्वल ‘‘नाम शबाना’’ भी बाक्स आफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी.
10/10

अभिनेता वरुण धवन ने दर्शकों को आकर्षित किया, लेकिन उनकी फिल्म ‘‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’’ और ‘‘जुड़वां-2’’ या तो किसी फिल्म की सीक्वेल थीं, या किसी सफल फिल्म की नकल थी.
Published at : 29 Dec 2017 12:08 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















