एक्सप्लोरर
मम्मी अमृता और भाई इब्राहिम के साथ मनाया सारा ने बर्थडे, नहीं पहुंचे पापा सैफ और करीना
1/13

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के 23 वे जन्मदिन पर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने एक खास पार्टी का आयोजन किया. जिसकी तस्वीरें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/13

इस दौरान अपने बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/13

सारा हर साल अपना ये स्पेशल दिन अपने दोस्तों के साथ काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट करती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/13

इस बार वो अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग के रिहर्सल में बिजी थी जिसके कारण उन्होंने रात में फैमिली के साथ सेलिब्रेशन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/13

इस दौरान सारा ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/13

बड़े झुमके, बिंदी और खुले बालों में सारा को देखते ही उनपर नजरे थम सी रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/13

सारा इन दिनों अपने करियर पर काफी फोकस कर रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/13

सारा और इब्राहिम के साथ उनकी मां और अभिनेत्री अमृता सिंह ने भी शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/13

हालांकि इस दौरान सारा को इस सेलिब्रेशन में किसी की कमी खली तो वो थे उनके पापा सैफ अली खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/13

अभी उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज भी नहीं हुई हैं कि उन्होंने दूसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/13

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने के बाद सारा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में लीड रोल ने दिखाई देने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/13

डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी कर सारा इन दिनों 'सिंबा' की शूटिंग कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/13

बता दें कि 'केदारनाथ' इसी साल 30 नवंबर को रिलीज होने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 13 Aug 2018 12:26 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















