एक्सप्लोरर
RK STUDIOS: चाचा रणधीर-राजीव के साथ गणपति बप्पा के विसर्जन को निकले रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें
1/8

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर आज अपने चाचा रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ आरके स्टूडियोज़ के गणपति विसर्जन में शामिल हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/8

यही वजह है कि अपने बेहद बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर रणबीर कपूर खुद गणपति विसर्जन करने पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/8

इस फिल्म मे रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार नज़र आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/8

रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिज़ी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/8

आपको बता दें कि कपूर परिवार ने राजकपूर की विरासत आरके स्टूडियोज़ को बेचने के एलान कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले 70 सालों से चला आ रहा है गणपति उत्सव इस बार आरके स्टूडियोज़ में आखिरी बार मनाया जा रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/8

आपको बता दें कि 10 दिनों पहले भी रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने ही आरके स्टूडियोज़ में गणपति की मूर्ति की स्थापना की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/8

रणबीर के अलावा रणधीर कपूर और राजीव कपूर भी इस दौरान वहां नज़र आए हैं. हालांकि रिषी कपूर स बार विसर्जन में नहीं पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/8

कपूर परिवार हर साल आरके स्टूडियोज़ के गणपति का बेहद धूम धाम से विसर्जन करता है. लेकिन इस बार ये थोड़ा भावुक भी है क्योंकि शायद अगली बार ये पल न आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 23 Sep 2018 05:17 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















