एक्सप्लोरर
क़ातिलाना अदाओं से लाखों दिलों को घायल करने वाली प्रिया प्रकाश ने अपने बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी
1/15

लोगों के इन सवालों के जवाब खुद प्रिया ने दिए हैं. प्रिया ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए बॉलीवुड में कदम रखने के सवाल का भी जवाब दिया है.
2/15

प्रिया के चाहनों वालों की तादाद चंद रोज़ में लाखों पहुंच चुकी है. सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में उनकी दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है.
3/15

कातिल अदाएं, शोख निगाहें और किसी को भी मदहोश कर देने वाला अंदाज़, ये सब कुछ है प्रिया प्रकाश वारियर में. उनके हुस्न का जादू इस वक्त पूरे मुल्क में चल रहा है. उनकी एक एक अदा के लाखों दीवाने हो चले हैं. केरल की रहने वाली 18 साल की लड़की प्रिया वारियर हुस्न के कद्रदानों की पहली पंसद बन चुकी हैं. इस वक्त हर ओर उन्हीं का जिक्र है.
4/15

5/15

प्रिया से जब पूछा गया कि अगर उन्हें हिंदी फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वो किस अभिनेता के साथ काम करना चाहेंगी. इसपर प्रिया ने कहा, “रणवीर सिंह, शाहरुख खान या सिद्धार्थ मल्होत्रा.” आगे देखें प्रिया और मोहम्मद रोशन की और भी खास तस्वीरें...
6/15

7/15

8/15

9/15

10/15

11/15

12/15

बीबीसी से हुए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो मुंबई की फिल्म नगरी में भी दस्तक देना चाहती हैं. इस सवाल पर प्रिया ने कहा, “मुझे हर भाषा में कोशिश करनी है. बॉलीवुड में तो जरूर आना है.”
13/15

प्रिया दीपिका पादुकोण की फैन हैं और उनसे मिलना चाहती हैं. यही नहीं दीपिका के फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ वो काम भी करना चाहती हैं.
14/15

15/15

लोग अब इस सवाल तक आ पहुंचे हैं कि प्रिया मलयाली फिल्म करने के बाद बॉलीवुड में भी अपने कदम रखेंगी या नहीं?
Published at : 13 Feb 2018 10:43 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















