एक्सप्लोरर
तैमूर, मीशा या अबराम नहीं, सोशल मीडिया पर छा रहा मल्लिका शेरावत का भांजा
1/11

ये तस्वीर है रैन्शे के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है. ये उनकी पहली हैलोवीन पार्टी की फोटो है.
2/11

फरवरी में मल्लिका ने इस बेबी के पैदा होती ही फैंस को गुड न्यूज सुनाने के लिए ये तस्वीर पोस्ट की थी.
3/11

मल्लिका के भांजे की इन तस्वीरों पर फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थकते हैं. हाल ही में मल्लिका ने इस बच्चे की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया था कि ये उनकी पहली हैलोवीन पार्टी है.
4/11

भांजे के साथ सुकून का समय बिताती मल्लिका. उनका भांजा भी उनके साथ काफी रिलैक्स नजर आ रहा है.
5/11

मल्लिका के भांजे का नाम है रैन्शे. आपको बता दें कि मल्लिका ने इस बच्चे के कई वीडियोज भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
6/11

मल्लिका के इन फोटोज पर कमेंट देखें तो कई यूजर्स इस बेबी को करीना कपूर खान के बेटे तैमूर से कंपेयर कर रहे हैं.
7/11

फिल्मों से दूर मल्लिका का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो ये साफ है कि वो सारा समय अपने भांजे के साथ मस्ती करते बिता रही हैं.
8/11

अपने भांजे को गोदी में झूलाती मल्लिका. आपको बता दें कि इस नन्हे बच्चे का अलग इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसे उनकी मम्मी हैंडल करती हैं.
9/11

लेकिन इस बार इन तीनों से अलग मल्लिका शेरावत का भांजा सोशल मीडिया पर काफी तारिफें बटोर रहा है. दरअसल, फरवरी में जन्में इस बच्चे की तस्वीरों से मल्लिका शेरावत का इंस्टाग्राम अकाउंट गुलजार है.
10/11

स्टार किड्स के जमाने में सेलिब्रिटीज से ज्यादा इंतजार उनके बच्चों की तस्वीरों का किया जाता है. जिनमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा और शाहरुख खान के लाडले अबराम.
11/11

इस तस्वीर में ये क्यूट बेबी अपनी मौसी से नजरें ही नहीं हटा रहा है. फिल्मों की बात करें तो फिलहाल मल्लिका काफी समय ये फिल्मों से गायब है.
Published at : 04 Nov 2017 10:54 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















