एक्सप्लोरर
प्रेग्नेंसी Confirm करने के बाद पहली बार पति के साथ स्पॉट हुईं नेहा धूपिया, बेबी बंप में इठलाती दिखीं
1/18

बता दें कि लंबे रिलेशन के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला ले लिया था. (Photo: angadbedi)
2/18

तस्वीरों में साफ है कि नेहा और अंगद नए मेहमान का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. (Photo: angadbedi)
3/18

यहा देखिए नेहा की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते खूबसूरत तस्वीरें. (Photo: angadbedi)
4/18

बता दें कि अंगद ने बेहद खास अंदाज में अपने फैंस को ये गुड न्यूज़ देते हुए कहा कि अफवाहें सच हो गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/18

हालांकि नेहा ने उन्हें अफवाहे बताते हुए कहा है कि अगर ऐसा कुछ होगा तो खुद इस गुड न्यूज़ को सभी के साथ साझा करेंगे और नेहा ने अब ऐसा किया भी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/18

कई रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा की प्रेग्नेंसी को यूं जल्दबाजी में सीक्रेट शादी करने का कारण बताया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/18

नेहा और अंगद दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए शादी अपनी शादी के तस्वीरें साझा कर सबके हैरान कर दिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/18

आपको बता दें कि नेहा और अंगद ने इसी साल मई में सीक्रेट वेडिंग कर ली थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/18

नेहा और अंगद के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उनके लाखों फैंस उन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/18

हालांकि जब नेहा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो उस वक्त उन्होंने अपने कंफर्ट के लिए काफी ढीले आउटफिट्स पहने हुए थे जिस कारण उनका बेबी बंप साफ नजर नहीं आ रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/18

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरों में नेहा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/18

ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए कल नेहा और अंगद ने अपनी कई सारी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि बहुत जल्द उनके घर एक नन्हा बच्चा आने वाला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/18

हालांकि दोनों ही इस तरह से सवालों से किनारा करते नजर आए क्योंकि ये गुड न्यूज वो अपने तरीके से फैंस के साथ साझा करना चाहते थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/18

बता दें कि शादी के बाद से नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरे आना शुरू हो गई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/18

दोनों एक दूसरे का हाथ थामे कैमरों को पोज और वहां मौदूज फैंस को स्माइल दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/18

इस दौरान एयरपोर्ट पर ये जोड़ी काफी खुश नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/18

सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म करने बाद नेहा और अंगद पहली बार साथ दिखाई दिए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/18

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कल ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. इसके बाद वो पहली बार पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई है. आगे की स्लाइड्स में देखिए बेबी बंप के साथ नेहा की खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 25 Aug 2018 12:19 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















