एक्सप्लोरर
PHOTOS: दूसरे बच्चे की डिलीवरी के बेहद करीब हैं लीजा हेडन, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की ये तस्वीरें
1/8

प्रेग्नेंसी में भी लीजा जीम में पसीना बहाती दिखाई देती हैं. लीजा का कहना है कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान हद से ज्यादा आलसी रहती हैं. उन्होंने कहा, "हां मैं जानती हूं कि फिट रहने से डिलिवरी के समय कम तकलीफ होती है." (Photo Credit: @lisahaydon)
2/8

लीजा 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आईं थीं. इसके अलावा लीजा बॉलीवुड में 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन', 'द शौकीन्स', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (Photo Credit: @lisahaydon)
Published at : 06 Jan 2020 09:16 AM (IST)
View More
Source: IOCL























