एक्सप्लोरर
बेटे युग और मां तनुजा के साथ अजय देवगन की 'टोटल धमाल' की स्पेशल स्कीनिंग में पहुंचीं काजोल
1/10

बलीवुड स्परस्टार अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन की पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने भी शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

काजोल इस दौरान अपनी मां तनुजा मुखर्जी और बेटे युग को साथ लेकर पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

हालांकि इस दौरान सभी काजोल और अजय देवगन की बेटी नयासा को काफी मिस कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

काजोल और अजय देवगन हमेशा ही एक दूसरे को बखूबी सपोर्ट करते दिखाई देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

आपको बता दें कि टोटल धमाल में अजय देगवन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित ईशा गुप्ता, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा भी अहम किरदार में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

इस तस्वीर में आप काजोल की मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा को देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

कुछ ही दिनों पहले छोटी बेटी तनीशा मुखर्जी के साथ तनुषा बिकिनी पहन पूल में मस्ती करती दिखाई दी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

अजय देवगन को सभी एक बार फिर से कॉमेडी करते देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 22 Feb 2019 11:17 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















