एक्सप्लोरर
गोल्डन ग्लोब अवार्ड में ‘ला ला लैंड’ का जादू छाया रहा, जीते कुल सात अवॉर्ड
1/13

स्ट्रीप ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई. जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया. मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था. जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है.’’
2/13

इस पुरस्कार समारोह की चर्चा का विषय वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप का सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से दिए गए भाषण में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधना था. कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी. यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाते हुए दी थी.
Published at : 09 Jan 2017 12:07 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















