एक्सप्लोरर

BLOG: मूर्तिभंजक राजनीति: कहीं हम लोकतंत्र पर ही तो जेसीबी नहीं चला रहे!

क्या राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता सिक्के के एक पहलू में इतने विचारवान और दूसरे पहलू में इस हद तक उच्छृंखल हो गए हैं कि वे अपनी मनमर्जी से विरोधी विचारधारा वाले महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ने और उनके मुंह पर कालिख पोतने के अभियान पर निकल पड़े? मुझे तो शक होता है. ज्यादातर कार्यकर्ताओं तो यह पता भी नहीं होता कि वे किस कारनामे को अंजाम दे रहे हैं! इनमें से अधिकांश के लिए किसी मूर्ति का मतलब शायद चढ़ावे वाली वरदानी देवमूर्ति ही होता है.

चाहे वह सर्वहारा क्रांति और एशिया जागरण के महान पुरोधा लेनिन की मूर्ति को ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच त्रिपुरा में बाकयादा जेसीबी मशीन से ढहाने का मामला हो, केरल के कन्नूर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का चश्मा चुरकुन करने की शरारत हो, दक्षिण कोलकाता स्थित कालीघाट के केयोरताला में जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति (उनकी ही श्मशान भूमि में) विखंडित किए जाने का कुकर्म हो, वेल्लोर जिले में समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी पेरियार की मूर्ति को विकृत करने की घटना हो, चेन्नई के पेरियार नगर में ही बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पेंट फेंक कर भागने की हरकत हो या....! इतना तो निश्चित है कि ये स्वयंस्फूर्त घटनाएं नहीं हैं. इनके पीछे शरारती तत्वों की नहीं बल्कि अपने-अपने शीर्ष नेतृत्व की अगुवाई में विचारधारात्मक साजिशें काम कर रही हैं.

यह शक तब यकीन में बदल जाता है जब त्रिपुरा के बेलोनिया क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक अरुण चंद्र भौमिक खुला बयान देते हैं- “लेनिन, स्टालिन की और भी मूर्तियां ढहाई जा रही हैं. इतना ही नहीं, अब उनके नाम वाली सड़कें भी नहीं रहेंगी. इन लोगों के बारे में जो किताबों में लिखा हुआ है वो सब हटाया जाएगा क्योंकि वो भारत की संस्कृति का हिस्सा नहीं है.” और अपने राज्य में भाजपा की तगड़ी चुनौती झेल रही ममता बनर्जी जवाब देती हैं- “विभिन्न देशों के अलग-अलग नेताओं की प्रतिमाएं भारत में लगी हैं. लेकिन आपको (इशारा भाजपा की तरफ है) अधिकार नहीं है कि आप उनकी प्रतिमाएं तोड़ डालें. वह भी सिर्फ इसलिए कि आप सत्ता में हैं!” याद रहे कि इन्हीं ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ता संभलते ही वामपंथी नेताओं से संबंधित अध्याय पाठ्यपुस्तकों में बदल डाले थे. माकपा के वरिष्ठ नेता येचुरी कह रहे हैं- “त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराने का काम भाजपा-आरएसएस ने किया है और आरएसएस एक फासीवादी संगठन है.”

स्पष्ट है कि दक्षिणपंथी और वामपंथी विचारधाराओं की टकराहट के साथ-साथ मामला बदले की हिंसक राजनीति का भी है. दक्षिण में द्रविड़ चिंतक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर के बाद प्रतिक्रियास्वरूप बीजेपी दफ्तर पर बम फेंकने और कई जगह सवर्णों के जनेऊ जबरन काट डालने की घटनाएं सामने आई हैं. उग्र राजनीतिक मानसिकता के चलते मूर्तियां भी अब घृणित बदले का हथियार बन गई हैं. हमें नहीं भूलना चाहिए कि वामपंथ के एक गढ़ त्रिपुरा को फतह करने के बाद स्वयं पीएम मोदी ने इसे विचारधारा की जीत बताया था. हालांकि मूर्तियां तोड़े जाने पर उन्होंने अपनी ही विचारधारा वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सामने चिंता जता दी है!

मूर्तियों को अपमानित करने की राजनीति आज जनभावनाओं के दोहन और मतदाताओं को दीवाना बनाने का एक नया हथियार बन चुकी है. अमेरिकी कला समीक्षक, कवि और इतिहासकार डॉ. कैली ग्रोवियर कहते हैं- “अगर आप किसी देश को समझना चाहते हैं, तो यह मत देखिए कि उसने कौन से प्रतीक लगाए हैं, वरन्‌ यह देखिए कि उसने कौन से प्रतीक मिटाए हैं.” कवि की बात सौ टंच खरी है. किसी भी महापुरुष की मूर्ति में रेल-बालू और सरिया-सीमेंट एक-सा ही होता है. लेकिन बात प्रतीकात्मकता और उस मूर्ति, स्मारक या मिथक से जुड़े लोगों की आबरू की भी होती है!

जहां लेनिन द्वारा रूस में स्थापित विश्व के प्रथम ‘मजदूर राज’ से प्रभावित होकर चीन की राजनीति में उबाल आया, तुर्की और फारस समेत गोरों के कब्जे वाले हिंदुस्तान में जांबाज भारतीयों का संघर्ष तेज हुआ, वहीं ब्राह्मणवाद के तीव्र विरोधी पेरियार ने भारत में बाल विवाह और देवदासी प्रथा का तीखा विरोध किया, विधवा पुनर्विवाह के स्पष्ट पक्षधर रहे, मनुष्य को अछूत बनाने वाली वर्ण-व्यवस्था का बहिष्कार किया, वर्ण-व्यवस्था की ही सिद्धांत पुस्तक मनुस्मृति का निषेध किया और कुल मिलाकर बहुजनों के शोषण का आजीवन मुखर प्रतिवाद करते रहे.

महापुरुष किसी देश की सीमा में नहीं बांधे जा सकते. एक शेर याद आता है- ‘जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा, किसी चराग का अपना मकां नहीं होता.’ हां, उनके विचारों से नाइत्तेफाकी हो सकती है. लेकिन इंसानों से सच्ची मुहब्बत का जज्बा पैदा करने हेतु अपना जीवन होम कर देने वाले महापुरुषों की मूर्तियों को विकृत करके किसी भी विचारधारा को क्या हासिल होगा?

लेनिन को आप लाख विदेशी कह लीजिए लेकिन वह आज भी दुनिया भर में गरीबों का हक मारने वाले लुटेरों के खिलाफ संघर्ष का बाइस बनते हैं. यह लेनिन का रूस ही था जिसने आजादी के बाद भारत को अपने पैरों पर खड़ा होने में ऑउट ऑफ द वे जाकर मदद की थी. आप लेनिन को जेसीबी मशीन से नहीं उखाड़ सकते क्योंकि वह मेहनतकश अवाम के दिलों पर राज करने वाले योद्धा हैं. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रेरणास्रोत भी लेनिन थे.

विरोधी विचारों वाले महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ कर उस बर्बर तालिबान की बराबरी जरूर की जा सकती हैं जिसने अफगानिस्तान के बमियान में बुद्ध की विशाल मूर्ति खंडित की थी. ध्यान रखना चाहिए कि भारत अनगिनत विचारधाराओं का गंगासागर है. विरोधी विचारों को नाकाबिल-ए-बर्दाश्त समझ कर भारत के लोकतंत्र पर जेसीबी नहीं चलाई जा सकती. बात दूसरी विचारधारा के प्रति सहनशीलता या सच को बर्दाश्त कर पाने की हिम्मत से भी जुड़ी हुई है. अब क्या मूर्तिपूजा विरोधी महात्मा बुद्ध के अनुयायी सम्राट अशोक की लाट गिराकर अपनी विचारधारा का संदेश दुनिया को दिया जएगा?

वैसे भी आज देश जिन समस्याओं में उलझा है, उनका हल लेनिन की मूर्ति गिराकर या छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और सरदार पटेल की रिकॉर्ड ऊंची प्रतिमा बनाकर नहीं निकलेगा. इससे हल निकलता तो बहन मायावती के पत्थर वाले विशालकाय हाथी बहुजन का कल्याण कब का कर चुके होते!

ढहाई गई मूर्तियों का क्या है! वे तो एक दूसरे का मलबा देख कर दुखी होती होंगी कि हमने अपने समय में करोड़ों लोगों को सदियों की नींद से जगाया था लेकिन वर्तमान युग के ये नादान फिर से गुलामी और शोषण की दासता का सपना देख रहे हैं!

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें-  https://twitter.com/VijayshankarC

और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें-  https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget