Zakir Khan: नई रेंज रोवर वेलार SUV के मालिक बने कॉमेडियन जाकिर खान, जानिए कीमत और खासियत
जाकिर खान ने जिस नई लग्जरी लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार SUV को खरीदा है, उसमें पॉवर देने के लिए एक 1999cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 273.56 bhp की पॉवर और 430 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

Zakir Khan's New Range Rover Velar SUV: अपने तेज सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको हंसाने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन और शायर जाकिर खान देश विदेश में बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. वे अपने हर शो में अपनी बातों से एक अलग ही रौनक ले आते हैं. सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर म्यूजिशियन जीशान खान ने इस कामेडियन की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें जाकिर खान एक एकदम नई चमचमाती लग्जरी एसयूवी लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है.
अपनी मेहनत से जाकिर खान ने खरीद ये कार
जाकिर खान पिछले कई सालों से कॉमेडी और एक्टिंग के करियर में लगातार मेहनत कर रहे हैं, जिससे उन्होंने बहुत सारी सफलताएं पाई हैं. इस कड़ी मेहनत से उन्होंने ढेर सारी दौलत भी कमाई है. इसी मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने इतनी महंगी कार खरीदी है.
क्या है रेंज रोवर वेलार की खासियत?
जाकिर खान ने जिस नई लग्जरी लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार एसयूवी को खरीदा है, उसमें पॉवर देने के लिए एक 1999cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 273.56 bhp की पॉवर और 430 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही ये एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.
कैसे हैं लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार के फीचर्स?
रेंज रोवर वेलार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में एक हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Pivi Pro इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक एयर सस्पेंशन, मेरिडियन साउंड सिस्टम, कई एयरबैग्स, PM2.5 फिल्टर, एयर आइसोलेशन केबिन सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में रेंज रोवर वेलार की एक्स शोरूम कीमत 89.41 लाख रुपये है, यह कीमत ऑन आने पर 1 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है.
यह भी पढ़ें :- शाहरुख खान के पास जो कारें हैं उनकी पूरी लिस्ट ये है, देखकर बताएं कौन सी आपको ज्यादा अच्छी लगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















