जल्द लॉन्च होने वाली है 2023 Yamaha FZ-X, मिलेंगे ये बड़े अपडेट
यामाहा की नई FZ-X बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को स्टैंडर्ड या वैकल्पिक तौर पर दिया जा सकता है. हालांकि यह बात अभी कंफर्म नहीं है.

2023 Yamaha FZ-X: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर भारतीय बाजार में जल्द ही 2023 FZ-X मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. यह एक 150cc प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह नई बाइक डुअल-चैनल ABS से लैस होगी.
क्या होगी खासियत?
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस बाइक में बड़े बदलावों के तौर पर कई नए कलर ऑप्शंस और फ्रंट में टू-पिस्टन कॉलिपर्स दिए जाएंगे. इसमें यामाहा FZS 25 और FZ FI जैसे गोल्डन-फिनिश अलॉय व्हील और पिन-स्ट्राइपिंग के साथ ब्लैक रिम्स दिए जाएंगे.
इंजन
फिलहाल, 2023 यामाहा FZ-X तीन कलर ऑप्शंस में मौजूद है. जिसमें मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर शामिल हैं. मौजूदा जनरेशन Yamaha FZ-X में एक सर्कुलर हेडलैंप, एक प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड DRL मिलता है. एक तरह से देखा जाए तो नई बाइक मौजूदा वर्जन के समान ही रहेगी. FZ FI वाले इंजन के साथ आने वाली Yamaha FZ-X में 150cc का इंजन मिलता है, जो 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.
कब होगी लॉन्च?
यामाहा की नई FZ-X बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को स्टैंडर्ड या वैकल्पिक तौर पर दिया जा सकता है. हालांकि यह बात अभी कंफर्म नहीं है. इस बाइक का माइलेज इसके मौजूदा मॉडल से अधिक हो सकता है. 2023 यामाहा FZ-X की कीमत देश 1.40 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. कंपनी ने अभी इसके लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया है.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से होगा मुकाबला
यामाहा की यह नई बाइक TVS Apache RTR 160 से मुकाबला करेगी. ये एक स्ट्रीट बाइक है, जो 1,18,381 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 3 वेरिएंट और 5 रंगों में आती है. इसमें 159.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 15.31 bhp की पॉवर और 13.9 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :- कोई बाइक की पेट्रोल की टंकी में चीनी डाल दें तो क्या होगा? नहीं पता तो जान लीजिये, बड़े नुकसान से बच जायेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















