इस देश में सबसे सस्ता है कार चलाना, 1 लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 2.5 रुपये, जानें वजह
Cheapest Petrol in World: ईरान सरकार घरेलू उपयोग के लिए कच्चे तेल का एक बड़ा हिस्सा सुरक्षित रखती है और उसे प्रोसेस करके बेहद कम कीमत पर जनता को उपलब्ध कराती है.

Iran Cheapest Petrol: दुनिया के ज्यादातर देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां कार चलाना बेहद सस्ता और किफायती है. यह देश कोई और नहीं बल्कि ईरान है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ $0.029 यानी लगभग 2.50 रुपये है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों है कि ईरान दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है.
क्या है ईरान में पेट्रोल की सस्ती कीमत का कारण?
ईरान में पेट्रोल की कीमतें दुनिया में सबसे सस्ती हैं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारी सरकारी सब्सिडी. ईरान सरकार घरेलू उपयोग के लिए कच्चे तेल का एक बड़ा हिस्सा सुरक्षित रखती है और उसे प्रोसेस करके बेहद कम कीमत पर जनता को उपलब्ध कराती है. इसके अलावा, ईरान के पास विशाल तेल भंडार और खुद की रिफाइनरी क्षमता है, जिससे आयात पर निर्भरता नहीं होती और प्रोडक्शन लागत काफी कम हो जाती है.
ये है बड़ी वजह
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते ईरान का तेल एक्सपोर्ट लिमिटेड है, ऐसे में सरकार घरेलू खपत को प्राथमिकता देती है और सस्ती दरों पर ईंधन उपलब्ध कराती है. ईरान के बाद लीबिया $0.031 प्रति लीटर, वेनेजुएला $0.035 प्रति लीटर, अंगोला $0.328 प्रति लीटर, मिस्र $0.339 प्रति लीटर और अल्जीरिया $0.340 प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचते हैं, जो सभी देशों में किसी न किसी रूप में सरकारी सब्सिडी या तेल प्रोडक्शन के कारण संभव हो पाया है.
हालांकि सस्ते पेट्रोल के कई नेगेटिव असर भी होते हैं. भारी सब्सिडी से सरकार के बजट पर बोझ पड़ता है, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कटौती की नौबत आ सकती है. इतना ही नहीं, पड़ोसी देशों में महंगे ईंधन की वजह से सस्ते ईंधन की तस्करी भी एक बड़ी समस्या बन जाती है. साथ ही, सस्ते पेट्रोल के कारण वाहन उपयोग बढ़ता है, जिससे Air Pollution और Carbon Emissions में इजाफा होता है.
भारत की तुलना में कितनी सस्ती है कीमत?
अगर भारत की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर से अधिक है, जबकि ईरान में यह लगभग 2.50 प्रति लीटर है. यह अंतर लगभग 40 गुना है, जो दिखाता है कि कैसे सब्सिडी और नीति के जरिये सरकार पेट्रोल की कीमत को इस हद तक घटा पाई है.
यह भी पढ़ें:-
अब और भी स्टाइलिश बनी Toyota Hyryder, प्रेस्टीज पैकेज में मिलेंगे ये 10 जबरदस्त फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















