एक्सप्लोरर
भारत में जल्द आ रही वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें रेंज और फीचर्स की डिटेल्स
VOLVO SUV EX30: वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स, रेंज और लॉन्च डिटेल्स के बेरा में विस्तार से जानते हैं.

भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है EX30
Source : Somnath Chatterjee
स्वीडिश लग्जरी कार कंपनी वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने वाली है. यह SUV वोल्वो की EX40 से सस्ती होगी और इसका लुक काफी हद तक बड़ी EX90 जैसा होगा. खास बात ये है कि EX30 को भारत में ही असेंबल किया जा सकता है, जिससे इसकी कीमत कम रखी जा सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
वोल्वो EX30
- EX30 एक कॉम्पैक्ट लेकिन लग्जरी फील देने वाली SUV है, जिसमें आपको 'थॉर के हैमर' स्टाइल की हेडलाइट्स मिलेंगी और इसमें क्रॉसओवर जैसी प्रोफाइल देखने को मिलेगी.
- यह SUV खास तौर पर उन लोगों के लिए होगी जो EV तकनीक को अपनाना चाहते हैं लेकिन एक प्रीमियम ब्रांड के साथ.
- वोल्वो EX30 न केवल लुक में शानदार है बल्कि इसके तकनीकी फीचर्स भी बेहद दमदार हैं.
- भारत में इसके दो वर्जन लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें 69kWh की बैटरी पैक दी जाएगी.
- इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर दोनों विकल्प मिल सकते हैं, जो 427 बीएचपी की पावर देगी.
- कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.4 सेकंड में पकड़ सकती है.
- इसकी अनुमानित ड्राइविंग रेंज लगभग 500 km तक हो सकती है, जिसके चलते मौजूदा EV सेगमेंट में ये एक पावरफुल विकल्प बन सकती है.
कैसा है EX30 का इंटीरियर?
- EX30 का इंटीरियर भी बेहद प्रीमियम है, जिसमें एक सादा, लेकिन मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलेगा.
- कार में 12.3 इंच की पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन दी गई है जो गूगल-बेस्ड इनफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है.
- इसके अलावा इसमें हरमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर्ड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
- ये सभी खूबियों के मिलने से EX30 को एक फुली-लोडेड, लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV बन जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
Source: IOCL























