एक्सप्लोरर
Volkswagen ने इस पॉपुलर कार का रेड कलर एडिशन किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत?
फॉक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर कारों Taigun और Virtus के स्पोर्ट्स लाइन वेरिएंट्स के लिए एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च किया है. इस नए शेड को "फ्लैश रेड" नाम दिया गया है, आइए विस्तार से जानते हैं.Ask ChatGPT

फॉक्सवैगन की Taigun और Virtus को मिला नया Flash Red कलर
Source : volkswagen
Volkswagen ने अपनी दो पॉपुलर कारें Taigun और Virtus के GT Line और GT Plus Sport वेरिएंट्स के लिए एक नया Flash Red कलर ऑप्शन लॉन्च किया है. यह नया रंग पहले से मौजूद Wild Cherry Red से थोड़ा ज्यादा चमकीला है और इसमें मेटैलिक फिनिश दी गई है. इस नए कलर ऑप्शन के साथ गाड़ियों को कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ और B-पिलर भी मिलते हैं.
इंजन पावर और परफॉर्मेंस
- Volkswagen Taigun और Virtus के GT Plus Sport वेरिएंट्स में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, GT Line वेरिएंट्स में दिया गया 1.0 लीटर TSI इंजन भी दमदार परफॉर्म करता है, जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है.
- ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है. इसके अलावा, 1.0L TSI वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, जबकि 1.5L EVO वेरिएंट में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. इन दोनों इंजन विकल्पों को पहले से ही उनकी स्मूद ड्राइविंग, तेज एक्सीलरेशन और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता रहा है और इन्हें खासतौर पर शहर और हाइवे दोनों के लिए बेहतरीन माना जाता है. हाल ही में Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.
एक्सटीरियर डिजाइन
- एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव के तौर पर इसमें नई ग्रिल और रिडिजाइन्ड बम्पर दिए जा सकते हैं, जिससे इसका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और अग्रेसिव लगेगा. हेडलाइट्स को भी अपग्रेडेड LED एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया जा सकता है. पीछे की ओर नई जुड़ी हुई LED टेललाइट्स देखने को मिल सकती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स की तरह होंगी. इसके अलावा, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं, जो SUV को और ज्यादा प्रीमियम फील देंगे.
- अब तक इसके इंटीरियर की कोई स्पाई इमेज सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें भी कई बदलाव संभव हैं. इनमें एक नई डैशबोर्ड डिजाइन, बेहतर क्वालिटी का मैटेरियल और नए कलर ऑप्शन्स शामिल हो सकते हैं. टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें अपडेटेड कनेक्टेड कार फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट की दूसरी मॉडर्न कारों को कड़ी टक्कर दे सके. इन सभी बदलावों के साथ Taigun फेसलिफ्ट वर्जन ग्राहकों को एक और अधिक प्रीमियम, स्मार्ट और एडवांस अनुभव देने के लिए तैयार हो रही है.
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
- जहां डिजाइन और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वहीं Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. इसमें पहले की तरह ही 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएंगे.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार बिक्री में फिर नंबर 1 बनी Tata, रेस में और कौन-सी कंपनियां आगे?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया
Source: IOCL























