Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन टाइगुन को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में भी मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, इन खूबियों से है लैस
भारत में फॉक्सवैगन ताइगुन की एक्स शोरूम कीमत ₹11.62 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप स्पेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹19.46 लाख रुपये है.

Volkswagen Taigun Safety Rating: फॉक्सवैगन की टाइगुन कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. इसके साथ ही फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया जैसी अन्य कार कंपनी के भारत 2.0 रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा हैं. इन सभी मॉडलों को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. अभी हाल ही में लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी टाइगुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.
कितना मिला स्कोर
लैटिन एनसीएपी के टेस्ट किए गए ताइगुन में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं. सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इस एसयूवी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 92%, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 92 प्रतिशत, पैदल यात्री और सड़क यूजर्स की सुरक्षा के लिए 55 प्रतिशत और सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम के लिए 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
फीचर्स
टेस्ट के लिए इस्तेमाल किए गए टाइगुन मॉडल का भारत में बनाया गया था. हालांकि इस एसयूवी के भारत स्पेक मॉडल में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग नहीं मिलता है. भारत में बिकने वाले मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ब्रेक असिस्ट, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग, थ्री प्वाइंट सीट-बेल्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट-साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
प्राइस
भारत में फॉक्सवैगन ताइगुन की एक्स शोरूम कीमत ₹11.62 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप स्पेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹19.46 लाख रुपये है. यह एसयूवी दो ट्रिम लेवल- डायनामिक और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है और यह पांच अलग-अलग रंगों में आती है. डायनामिक ट्रिम में कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन, जबकि परफॉर्मेंस ट्रिम में जीटी और जीटी प्लस वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं.
इंजन
फॉक्सवैगन टाइगुन में एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके अलावा इसमें एक अन्य 1.5-लीटर ईवीओ टीएसआई पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला
फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें एक 1.5 पेट्रोल और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, जानिए कितना ज्यादा चुकानी होगी रकम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















