Upcoming SUV Cars: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये तीन नई एसयूवी कारें, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Mid Size SUVs: किआ मोटर्स अपनी फेसलिफ्टेड सेल्टोस एसयूवी को इस साल के मध्य में पेश करने वाली है. इसके डिजाइन, इंटीरियर और हुड में कई बदलाव किए जाएंगे.

New Mid Size SUVs: इस साल लगभग हर सेगमेंट में कई नई कारों की बाजार में इंट्री होने वाली है. इस समय देश में मिड साइज एसयूवी कारों की भारी डिमांड है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा पिछले काफी समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. इस कार को टक्कर देने के लिए इस साल बाजार में तीन नई कारें आने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी 27 अप्रैल, 2023 को अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. यह कार कंपनी C-Cubed प्रोग्राम के तहत तहत आएगी. इसकी लंबाई करीब 4.2 मीटर होने की उम्मीद है. इसमें 5 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प मिलेगा. इसे C3 हैचबैक वाले CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसमें एक 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है.
न्यू होंडा एसयूवी
होंडा की नई मिड साइज एसयूवी को जून 2023 के महीने में पेश करने वाली है. इस मेड-फॉर-इंडिया मॉडल को सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी के ग्लोबल मॉडल से मिलते जुलते होंगे. इस एसयूवी में एक 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो 121bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ 126bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला एटकिंसन साइकिल 1.5L पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि होंडा सिटी में भी मिलता है. साथ ही इसमें ADAS भी मिल सकता है.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ मोटर्स अपनी फेसलिफ्टेड सेल्टोस एसयूवी को इस साल के मध्य में पेश करने वाली है. इसके डिजाइन, इंटीरियर और हुड में कई बदलाव किए जाएंगे. इस एसयूवी में फिलहाल 120bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के स्थान पर एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. नया इंजन 160bhp की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. इसके साथ ही मौजूदा 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा. इस कार को ADAS सिस्टम से लैस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- जिम्नी को टक्कर देने आ रही है 5 डोर थार, जानिए कब होगी लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























