Maruti e-Vitara से VinFast VF6 तक, जल्द लॉन्च होने जा रही ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें डिटेल्स
Upcoming EVs in India: भारत में जल्द नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं. इनमें मारुति ई-विटारा से लेकर टाटा पंच फेसलिफ्ट तक के नाम शामिल हैं. आइए डिटेल्स जानते हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. इस साल कार कंपनियां कई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं. ये कारें फैमिली यूज के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. इनमें से कुछ कारें 500 किमी से ज्यादा की रेंज, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, 6 से 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होंगी. आइए इन कारों की डिटेल्स जानते हैं.
Maruti Suzuki e Vitara
- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को सितंबर 2025 में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह मिड-साइज SUV हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें दो बैटरी ऑप्शन-49 kWh और 61 kWh मिलेंगे. 49 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 143 bhp की पावर और 192.5 Nm का टॉर्क देगा, जबकि 61 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 173 bhp पावर जेनरेट करेगा.
- दोनों वेरिएंट्स में टॉर्क समान रहेगा. e Vitara की सबसे बड़ी खासियत इसकी 500+ किलोमीटर की रेंज है. DC फास्ट चार्जर की मदद से यह 0 से 80% तक महज 50 मिनट में चार्ज हो जाएगी. यह कार Delta, Zeta और Alpha ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और Maruti के NEXA डीलरशिप नेटवर्क से बेची जाएगी. सेफ्टी और फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसकी अनुमानित कीमत 17 से 22.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Tata Punch EV Facelift
- Tata Motors अपनी पॉपुलर Micro SUV Punch EV का फेसलिफ्ट वर्जन 2025 में लॉन्च करेगी. इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम लगेगी.
- भले ही अभी इसकी पावरट्रेन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि Tata इसमें बढ़ी हुई रेंज और अपग्रेडेड मोटर दे सकती है ताकि यह नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की मांग को पूरा कर सके. टाटा की Punch EV पहले से ही जिप ट्रॉन टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स और शानदार बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है. फेसलिफ्ट में ये सभी बातें और बेहतर होंगी.
VinFast VF6
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार VF6 को अगस्त 2026 में लॉन्च करेगी. यह एक कॉम्पैक्ट SUV होगी जो 59.6 kWh की बैटरी के साथ आएगी और 399 किलोमीटर की रेंज देगी.
- VF6 का डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव होगा, जिसमें स्लीक LED हेडलैंप, बॉडी क्लैडिंग और स्पोर्टी 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. इसकी अनुमानित कीमत 30 से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
- कंपनी इसे भारत में लोकल असेंबली के जरिए बनाएगी, ताकि इसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक SUVs के मुकाबले कम रखी जा सके. भारत में VF6 का मुकाबला सीधे तौर पर BYD Atto 3 और Mahindra BE6 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-
बैटरी खत्म तो पेट्रोल इंजन से होगी चार्ज, Ford की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली EV हुई पेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























