बैटरी खत्म तो पेट्रोल इंजन से होगी चार्ज, Ford की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली EV हुई पेश
Ford Bronco EV: फोर्ड ने अपनी ब्रोंको SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है, जिसमें जरूरत पड़ने पर पेट्रोल इंजन से बैटरी चार्ज हो सकती है. आइए इसके पावरफुल फीचर्स और रेंज के बारे में विस्तार जानते हैं.

फोर्ड ने अपनी आइकॉनिक SUV ब्रोंको का नया इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है, जिसे Ford Bronco New Energy नाम दिया गया है. यह SUV दो वर्जन (एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक और दूसरा पेट्रोल से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वर्जन ) में आएगी. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अपने खास फीचर्स के कारण दुनिया भर के EV बाजार में ये चर्चा का विषय बन गया है.
1. कैसा है EV वर्जन?
- यह वर्जन ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. इसमें सामने वाली मोटर 177hp और पीछे वाली मोटर 275hp की पावर देती है. यानी कुल पावर 311hp की है. इसकी टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है.
- SUV में BYD की 105.4kWh LFP बैटरी दी गई है, जिससे यह एक बार चार्ज में 650 किलोमीटर तक जा सकती है (CLTC साइकिल के अनुसार). साथ ही, इसमें ADAS सिस्टम और LiDAR यूनिट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
पेट्रोल से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक SUV
- इस वर्जन में भी फ्रंट मोटर 177hp और रियर मोटर 245hp की पावर देती है. इसमें खास बात है कि इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो बैटरी को चार्ज करने के काम आता है, न कि सीधे वाहन चलाने के लिए.
- इसकी बैटरी साइज 43.7kWh है और यह केवल इलेक्ट्रिक मोड में 220 किमी. तक चल सकती है. पेट्रोल और बैटरी मिलाकर इसकी कुल रेंज 1,220 किमी. है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट बनाती है. इसका कुल वजन 2,510 किलोग्राम है.
लॉन्चिंग और भारत में संभावनाएं
- ये SUV Ford और Jiangling Motors की साझेदारी में सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी. इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में आने की उम्मीद है. भारत में फिलहाल Ford की कोई बिक्री नहीं हो रही, लेकिन Everest SUV के साथ कंपनी वापसी कर सकती है.
- भारत में भी Maruti Suzuki EREV टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. आने वाले समय में यह तकनीक बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिल सकती है.
किन लोगों के लिए परफेक्ट है ये SUV?
Ford Bronco New Energy SUV उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो EV लेना तो चाहते हैं, लेकिन बैटरी रेंज की टेंशन उन्हें रोकती है. इसकी दमदार पावर, लंबी रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे बाजार में EV ट्रेंडसेटर बना सकती है.
ये भी पढ़ें:-
इस NRI ने खरीदी 25 करोड़ रुपये की Bugatti Chiron, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















