बस थोड़ा सा इंतजार! 10 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, जानें डिटेल्स
Upcoming Cars in India: भारतीय बाजार में तीन कार निर्माता कंपनियां अपने अपडेटेड एसयूवी मॉडल्स लॉन्च करने जा रही हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होने वाली है.

अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में एक शानदार एसयूवी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही भारतीय बाजार में तीन कार निर्माता कंपनियां अपनी अपडेटेड एसयूवी मॉडल्स लॉन्च करने जा रही हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है. इन अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन शामिल हैं, जो बेहतर फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे. आइए इन मोस्ट-अवेटेड एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
Hyundai Venue Facelift
हुंडई अपनी लोकप्रिय एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई हुंडई वेन्यू 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. इसमें रिफ्रेश्ड डिजाइन और लेवल-2 ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है. हालांकि, कार के पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
Maruti Fronx Facelift
मारुति सुजुकी भी अपनी तेजी से लोकप्रिय हो रही एसयूवी फ्रोंक्स के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. अपडेटेड मारुति फ्रोंक्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप मिलने की संभावना है, जिससे इसका माइलेज पहले से बेहतर होगा. अगर आप नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आने वाले महीनों में ये तीन बेहतरीन ऑप्शन आपके लिए शानदार साबित हो सकते हैं.
Renault Kiger Facelift
रेनॉल्ट भी अपनी एसयूवी किगर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अपडेटेड किगर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, कार के पावरट्रेन में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के मौजूदा विकल्प बरकरार रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-
अब 15 साल के बाद भी चल सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, EoL छूट पर सरकार का ये है प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























