TVS Electric Scooter: टीवीएस तैयार कर रही है किफायती आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोटे बैटरी पैक का होगा इस्तेमाल
फिलहाल बाजार में टीवीएस आई क्यूब का मुकाबला ओला एस वन से होता है, जिसमें एक सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.

TVS iQube: बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर्स में से टीवीएस आई क्यूब एक बेहतरीन माॅडल है. साथ ही साथ यह सेगमेंट में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला वाहन भी है. हालांकि फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद EV बिक्री की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. बहुत कम सब्सिडी के साथ, बड़ी बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करना अब बाजार के अनुकूल नहीं है. खासकर जब प्रतिस्पर्धी प्राइस टैग को प्राथमिकता देनी हो. इसे ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अब बाजार में मौजूदा वाहनों को छोटी बैटरी पैक के साथ लाना शुरू कर देंगी.
टीवीएस तैयार कर रही है किफायती आई क्यूब
टीवीएस अपने लोकप्रिय आईक्यूब स्कूटर के किफायती लागत वाले वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी इसकी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले से ही एथर, बजाज और ओला जैसे प्रमुख मॉडल्स से कम है, इसलिए लागत को और कम करने के लिए कंपनी इसमें छोटे बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है.
मिलेगा छोटा बैटरी पैक
फिलहाल iQube लाइन-अप में स्टैंडर्ड iQube और iQube S वेरिएंट्स मौजूद हैं. दोनों समान 3.04kWh बैटरी के साथ आते हैं. 4.56kWh बैटरी के साथ आने वाले iQube ST की लॉन्चिंग काफी लंबे समय से लंबित है, लेकिन कम सब्सिडी दरों को देखते हुए, इसका बाजार में आना मुश्किल लगता है. क्योंकि बैटरी पैक किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महंगा कंपोनेंट है, इसलिए टीवीएस के इसके को कम करने की पूरी संभावना है. लेकिन इसे कितना कम किया जाएगा, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. हमें टेस्टिंग में मौजूदा आई क्यूब से इको मोड में 107.2 किमी और पावर मोड में 96 किमी की रेंज मिली है.
लॉन्च का खुलासा नहीं
कीमतों को कम करने के लिए कंपनी आई क्यूब के कुछ फीचर्स में भी कटौती कर सकती है. यह एक सिंपल स्कूटर है, जो एक टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है. किफायती मॉडल में इसे हटाया जा सकता है. अधिक किफायती TVS iQube के लिए अभी तक कोई टाइमलाइन की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने एक अधिक प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है, जो 2018 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए टीवीएस Creon कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है.
किससे होता है मुकाबला
फिलहाल बाजार में टीवीएस आई क्यूब का मुकाबला ओला एस वन से होता है, जिसमें एक सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.
यह भी पढ़ें :- जल्द ही 6 एयरबैग के साथ आयेगी मारुति फ्रोंक्स सीएनजी? एक्सटर से होगा मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















